{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Alcohol Drink : अनोखा देश जहां जूते में डालकर पी जाती है शराब

 
Viral News : सामान्यत आपने देखा होगा सभी लोग कांच के गिलास में शराब डालकर पीते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर जूतों में डालकर लोग शराब का सेवन करते हैं। Dainik Haryana News,Alcohol (चंडीगढ़): वैसे तो शराब पीने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। परंतु कुछ लोग ऐसे हैं जो अजीबों- गरीब तरीके अपनाते हैं। भारत जैसे देश में भी शराब के बिना तो मानों शादी ही नहीं होती है। नाइजीरिया में पिता दूल्हा-दुल्हन को पहले एक कप वाइन का देता है। जब सभी शराब का सेवन कर लेते हैं तो तभी उनकी शादी मानी जाती है। READ ALSO :Viral News : इन 5 चीजों को कचरे में फेंकने से होती है जेल जब भी लोग अपने दोस्तों के साथ शराब पीते हैं तो आपस में चियर्स करते हैं लेकिन हंगरी में ऐसा बोलना अपराध माना जाता है। इसके पीछे की वजह है कि 1849 में ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने हंगरी के सैनिकों को मारकर शराब पीने के लिए चियर्स शब्द का इस्तेमाल किया था। उसी दिन के बाद से हंगरी में ये सब बैन कर दिया गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और यूक्रेन में जूते में डालकर शराब का सेवन किया जाता है। READ MORE :Indian Railway : ये देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन