{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड की लिस्ट जारी, आप भी चेक करें अपना नाम

 
Haryana News Post : list of Ayushman Card : जैसा की आप जानते हैं लोगों को मदद करने के लिए सरकार की और से हर सफल प्रयास किए जाते हैं। सरकार हर समय तरह तरह की स्कीमे और योजनाएं लेकर आती रहती है, ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान योजना(Ayushman Yojana)। इस योजना के तहत सरकाी की और से गरीब लोगों के लिए निजी अस्पतालों में फ्री में इलाज किया जाता है और इसके तहत आप हर साल 5 लाख रूपये का स्वास्थय बीमा भी ले सकते हैं।         अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सरकार की और से जिन लोगों के आयुष्मान योजना में नाम आए हैं उनकी लिस्ट को जारी कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जन आरोग्य योजना के तहत भारत सरकार के स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा इस योजना के कार्ड को जारी किया जाता है।   Read Also: PPF स्कीम में बड़ा बदलाव! सरकार ने दी जानकारी   चाहिए होंगे ये कागजात : अगर आप भी इस कार्ड को बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ कागजात को जमा कराना होगा। आइए जानते हैं उनके बारे में।     जनाधार कार्ड मोबाइल नंबर(Phone No.) परिवार के आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण Read Also: Supreme Court : जानिए, नाना-नानी की संपत्ति में नाती-नातिन का हिस्सा?   इन रोगों का होगा इलाज :     टिश्यू एक्सपेंडर प्रोस्टेट कैंसर अंग प्रत्यारोपण लैरीगोंफैरिंजेक्टोमी स्कल बेस सर्जरी पलमानरी वाल्व रिप्लेसमेंट डबल वाल्व रिप्लेसमेंट बाइपास आर्टरी बदलाव करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक     ये रोग नहीं हैं शामिल :   व्यक्तिगत निदान ओपीडी फर्टिलिटी प्रकिया ड्रग रिहैबिलिटेशन कॉस्मेटिक प्रकिया   Read More : 26,000 के Apple Airpods मिल रहे 1 हजार रूपये में! ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम :     सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने वबेसाइट का होम पेज आएगा, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और कैपचा कोड को भरना होगा, आटीपी पी क्लिक करना होगा।अब आपके पास आपके फोन में ओटीपी आएगा, इसे भरे और सबमिट कर दें।     उसके बाद आपके पास नया पेज आएगा और उसमें लाभार्थी का नाम देखने के लिए आवेदन का नाम, मोबाइल नंबर राशन कार्ड होगा। उसके बाद एक और नया पेज खुलेगा और वहां पर मांगी गई जानकरी को भरके सर्च पर जाएं, उसके बाद आप आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी और आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।