{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bad Habits: कई घरों में गलत तरीके से बनती है अदरक वाली चाय

 
Health and Fitness:  आजकल लोग चाय की बहुत शौकीन होने लगी है चाय से भी ज्यादा कॉफी पीना भी पसंद कर रहे हैं ।लेकिन कई लोग अदरक वाली चाय का चाय का लिए बिना नहीं रह सकती । Dainik Haryana News: Health Tips(नई दिल्ली): हम खांसी या जुखाम होने पर भी अदरक वाली चाय पीना ही पसंद करेंगे लेकिन कई लोग घरों में यह चाय अच्छी तरह से नहीं बनाते इसको बनाने के लिए गलत तरीका अपनाते हैं। अदरक वाली चाय गलत तरीके से बनाई जाती है तो आपके स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ता है। सर्दियों में हम लोग भी अदरक वाली चाय( Ginger Tea)बहुत खुश होकर पीते हैं अगर चाय पीने का मन भी नहीं कर रहा है तो हम हमारे आगे अदरक वाली चाय का नाम लिया जाए तो हमारा जी ललचा जाएगा। Read Also: Success Tips : सबसे कठिन हालात में भी सफल बनाती है यह आदतें सर्दियों में चाय बहुत ज्यादा पी ली जाती है क्योंकि चाय पीने से हमारी सर्दी भी भाग जाती है और अदरक वाली चाय का नाम लेते सभी बीमारियां भी दूर हो जाती है।अगर हम अदरक वाली चाय पीते हैं तो इसको बनाने का तरीका भी सही होना चाहिए। अदरक वाली चाय ( Ginger Tea)बनाने के लिए आपको अच्छा चाय पत्ती अदरक और दूध की जरूरत होगी है सामग्री इकट्ठा कर लीजिए। इसके बाद पहले पैन में थोड़ा पानी चढ़ा लीजिए पानी के अंदर कद्दूकस करके अदरक डाल लीजिए और पानी उबालने के बाद उसमें गुड और चाय पत्ती डाल लीजिए। Read Also: Health Tips : इन लोगों को नहीं करना चाहिए अदरक का सेवन चाय पती उबलने के बाद उसमें दूध डाल दीजिए उसको अच्छी तरह से उबालने के बाद चाय डाल करके चुस्कियां के साथ चाय का आनंद लिजिए।