Hair care : जान लें सर्दियों में बालों को बढ़ाने के चार तरीकें
Dec 10, 2023, 11:13 IST
Hair care Tips: सर्दियों के मौंसम के होनें वाली ठड़, और सूखी हवाएं बालों की सहेत को प्रभावित करती हैं. ठंड के कारण बालों की नमी कम हो जाती है और ये उन्हें रूखे-रूखे बना देती है डाई हेयर की वजह से ओवरआॅल ब्यूटी पर असर पडता हैं. जिसके कारण हमे बालो को ढककर रखना पड़ता हैं. आइए जानते हैं कि ठड़ के मौंसम में बालों को रूखेपन से कैसे बचाए। Dainik Haryana News : Some Hair care Tips(New Dhile :)सर्दियों में बालो की सुंदरता को बनाए रखने के नियमित उपयोग करें. जैसे नारियल तेल, जैतून तैल बदाम तैल बालों को मोइस्चराइज करने में मदद कर सकते हैं. कई लोग बालों में तेल नही लगाते हैं, आप सर्दियो में ऐसी गलती ना करें।