{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana : हरियाणा CET को लेकर ताजा अपडेट जारी

 
Haryana CET Exam Update : हरियाणा सीईटी की गु्रप 56 की परीक्षा में 41 प्रश्न दोहराए जाने से चारों तरफ उम्मीदवार बातें कर रहे हैं। इसके बारे में अभी तक विभाग की और से कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। हाल ही में सीईटी को लेकर नया अपडेट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Haryana CET Exam News(ब्यूरो): हरियाणा में सीईटी की परिक्षा को लेकर सरकार ने अपडेट जारी किए हैं। गौरतलब है, गु्रप 56 कर परीक्षा में 41 प्रश्न दोहराए जाने पर हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। आयोग 61 समूहों की परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार रहा है जो परीक्षाएं पेंडिंग में हैं। आयोग भी हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। READ ALSO :Cricket News: भारत के वो 4 खिलाड़ी जो दावेदार होने के बाद भी नहीं बन पाए टीम इंडिया के कप्तान ग्रुप 56 और 57 की परीक्षा को बनाने वाली एजेंसी से 41 प्रश्न दोहराए जाने पर जवाब मांगा था लेकिन अभी तक एजेंसी ने कोई जवाब नहीं दिया है जिसके बाद आयोग ने एजेंसी को ब्लैकलिस्ट में डालने का फैसला लिया है। विभाग के पास अभी 41 प्रश्नों का रिजल्ट देने, दोहराए गए प्रश्नों को हटान और बचे 59 प्रश्नों के आधार पर रिजल्ट को देने, 41 प्रश्नों के सभी को नंबर देने व परीक्षा को रद्द करने के विकल्प जारी हैं जिसमें से कोई भी फैसला आ सकता है। READ MORE :MANREGA : मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए बड़ी अपडेट, आधार कार्ड वाले जरूर जानें परीक्षा का मामला अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जा चुका है जो भी फैसला कोर्ट का होगा उसी के आधार पर सरकार फैसला लेगी। याचिकाकर्ता भी इस बात को कह रहे हैं कि 41 प्रश्नें के दोहराए जाने पर ग्रुप 56 की परीक्षा को रद्द करने और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। एकल पीठ ने कहा है कि सामाजिक आर्थिक मानदंड़ों के आधार पर अंकों के सत्यापन के बाद संशोधित सीईटी का स्कोर दिया जाना चािहए। गु्रप 56 और 57 की परीक्षा की अनुमति दे दी थी लेकिन इसका रिजल्ट नहीं देने के आदेशा दिए हैं।