{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Health Tips : भिंडी को हफ्ते भर फ्रेश रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

 
Health Quotes : जब आप भिंडी को बाजार से लेकर आते हैं तो वह क्रिस्पी और खिली खिली ली होती है बाजार से घर लाने के बाद वह जल्दी मुरझा जाती है। तो आईए जानते हैं है की भिंडी को एक हफ्ते तक कैसे फ्रेश रख सकते हैं। जाने इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News, Ladyfinger Fresh To Keep Tips (ब्यूरो) : जब भी आप बाजार से भिंडी लाते हैं और उसकी एक हफ्ते तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो आपको इस तरह से स्टोर करके रखना चाहिए जिससे वह जल्दी खराब नहीं होगी तो आईए जानते हैं उसे तरीके के बारे में जिसको फॉलो करके हम भिंडी को एक हफ्ते तक रख सकते हैं फ्रेश। ज्यादातर लोग भिंडी को धोकर स्टोर करते हैं लेकिन उसका पानी सुखना भूल जाते हैं जिसकी वजह से वह जल्दी गल जाती है। Read Also : Railway News : इस रेलवे स्टेशन पर एक साथ दो जिलों मे कैसे खड़ी होती है ट्रेन तो इस तरह से करना चाहिए स्टोर सबसे पहले भिंडी को धो ले उसके बाद उसकी सुखा लें। इसके बाद एक छोटे कपड़े में लपेटकर फोल्ड कर दें। अब एक टाइट कंटेनर ले और कपड़े समेत उसे भिंडी को रख दें और कंटेनर में रखकर उसके बाद उसको फ्रिज में रख दें।इस तरीके से आप भिंडी को हफ्ते भर तक फ्रेश रख सकते हैं जिससे वह कड़क और क्रिस्पी रहेगी। Read Also : Country : जानिए भारत के सबसे गरीब राज्यों के बारे में इस प्रकार से यह जानकारी दी गई है की भिंडी को आप किस तरह से फ्रेश रख सकते हैं वैसे तो सबके अपने अलग-अलग तरीके होते हैं लेकिन यह जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है।