{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Health Tips : यूरीन के बदलते रंग को ना करें नजरअंदाज, हो सकती है सेहत खराब

 
Dainik Haryana News : Urine Advice : आपने कभी देखा होगा के कई बार हमारे यूरीन के रंग में बदलाव होने लगता है। लेकिन, हम इस बताने से कतराते हैं। जबकि आपको इस बात को कभी भी छुपाना नहीं चाहिए क्योंकि यूरीन का बदलता रंग आपकी सेहत खराब होने के संकेत देता है।       हमें पता है कि हमारे यूरीन का रंग हल्का पीले कलर का होता है और इससे हमें किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूत नहीं होती है। अगर आपके यूरीन का कलर बदलने लगता है तो आपको डॉक्टर की आवश्यकता होती है जो आपको सलाह लेनी चाहिए। वरना आपको काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे में आपको क्या करना चाहिए और कब आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।   Read Also: कल से तेलंगाना में शुरू होगा कांग्रस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान डॉक्टरों को कहना है पेशाब का बदलता रंग गुर्दे की बीमारी को दस्तक देता है। वैसे हमारे पेशाब का रंग हल्के पीले से गाढे पीले तक का होता है। अगर आपके पेशाब का कलर लाल रंग को होने लगता है तो यह गुर्दे की कैंसर का संकेत होता है और इसके अलावा आपको पथरी भी हो सकती है। हल्का गुलाबी रंग किसी प्रकार के खाने के रंग और चकुंदर से भी हो सकता है।     अगर आपका पेशाब बिल्कुल साफ आ रहा है तो इसका मतलब आप काफी मात्रा में पानी का सेवन कर रहे हैं और ज्यादा हाइड्रेशन हो रहा है।धुधला पेशब बताता है कि आपके पेशाब में इंफेक्शन हो रहा है। ब्राउन रंग बताता है कि आपको लीवर की बीमारी है।   Read Also: Voter ID में आपका नाम भी हो गया है गलत, ऐसे करें घर बैठे ठीक इस स्थिति में लें डॉक्टर की सलाह :     जब भी आपके पेशाब का रंग लाल होने लगता है तो आपको डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। ऐसे में आपके पेशाब में खून आ सकता है और आपको पथरी, यूटीआई आदि होने का खतरा हो जाता है। ऐसे में कभी आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।