{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Home Remedies For Cough: पिछा नहीं छोड़ी रही खांसी तो अपनाएं ये घेरेलु चीजें, तुरंत मिलेगी राहत

 
Cough Problem Sloution: खांसी अक्सर चाहे गर्मी हो यां शर्दी हो ही जाती है। खांसी बड़े हो यां छोटे सभी के लिए परेशानी का सबब बन ही जाती है। कई बार खांसी होने के बाद जाने का नाम ही नहीं लेती, लाख कोशिश करने के बाद भी वैसी ही बनी रहती है। ऐसे में कुछ घरेलू नूस्खे (Home Remedies For Cough)आपके काम आ सकते हैं। Dainik Haryana News: Cough Problem Home Solution(चंडीगढ़): आज हम आपको लंबे समय से आपको परेशान करी रही खांसी से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, इनके इस्तेमाल से आपको खांसी से राहत मिल सकेगी। कई बार खांसी होने के बाद जाने का नाम ही नहीं लेती और दिन रात परेशान करने लगती है। ऐसे में दवा लेने पर भी आराम नहीं मिलता तो आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जिनसे आपको आराम की अनुभूति होगी। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं जानकारी। Read Also: Success Tips : अमीर इंसान कुछ काम करने से पहले सोचते हैं यह बातें 1. दूध और हल्दी(Milk and Turmeric) एक गिलास दूध और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पिने से आपको खांसी में आराम मिलेगा। आपको इसके लिए शद्द हल्दी का इस्तेमाल करना है। 2. गर्म पानी में नमक डालकर गर्म पानी में नमक डालकर पिने से खांसी में राहत मिलती है। खांसी पर काबू पाने का ये अच्छा तरीका है। 3. अदरक और शहद की चाय(Ginger and Honey) 4. इन दोनों का मिलाकर चाय बनाकर इसका सेवन करने से खांसी की तकलीफ दुर हो जाती है। Read Also: Success Story : IAS टीना डाबी को मिलती है यह लग्जरी सुविधाएं 5. शहद और जहसुन का सेवन शहद और लहसून को मिलाकर इसका सेवन करने से पुरानी से पुरानी खांसी में भी राहत मिलती है। 6. सुखमेल ये एक प्रकार की प्राकृतिक औसधि है, जो खांसी की समस्या को दुर करने में सहायक होती है। Note: खबर में ऊपर लिखी बातें घरेलू नुस्खों पर आधारति हैं। दैनिक हरियाणा न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता। किसी भी चीज का इस्तेमाल अपने शरीर के लिए करने से पहले डाक्टर की सलाह जरूर लें।