{"vars":{"id": "112803:4780"}}

How To Kill Rats: खेत में फसल खराब कर रहे चुहों का नेचुरल तरीकों से करे सफाया

 
Rat Poison :खेत में अगर चुहे फसल खराब करते है तो उनको मारे नही बल्कि कुछ ऐसे तरीके से भगाऐ जिससे वह दोबारा आपके खेत में नही आएगें। यह तरीके प्राकृ तिक और बहुत कारगर माने जाता है। Dainik Haryana News,How To Get Rid Of Rats From Farm(ब्यूरो):वैसे तो चुहे भी हमारी प्राकृ तिक का हिस्सा है। इस लिए इन को नही मारना चाहिए बल्कि कुछ उपाए करके खेत से दूर भाग सकते है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से उपाए ऐसे है जिनको करके चूहों को दूर भागा सकते है

1.लाल मिर्च से चुहों को खेत से भगा सकते है

लाल मिर्च के द्वारा हम चूहों को दूर भगा सकते है। यह तो हमारे घर पर भी मिल जाती है। इसके इस्तेमाल से हम खेतों से चूहों को भगा सकते है। इसका छिड़काव करने से चूहे दूर भाग जाते है। यह तरीका बहुत कारगर साबित होता है।

2. काली मिर्च के इस्तेमाल से आप चूहों खेत से दूर भगा सकते है

काली मिर्च का प्रयोग करके भी आप चूहों को खेत से दूर भगा सकते है। काली मिर्च के दानों को आप चूहों के बिल के पास डालते है तो इससे भी चूहे दूर भागते है इस से चूहे भी नही मरेगे और आप का नुकसान भी नही होगा और चूहे भी आप के खेत से दूर भाग जाएगें। इस लिए काली मिर्च का प्रयोग करके भी आप चूहों को दूर भगा सकते है। Read Also: Wheat Germ: वैज्ञानिकों ने किसानों की बना दी चांदी, विकसित किया सबसे ज्यादा पैदावार देने वाला गेहूं का बीज

3. तेजपत्ता के प्रयोग से भी आप चूहों को दूर भगा सकते है

खेतों में चूहों से परेशान होकर उनको मारने कि बजाऐ आप तेजपत्ता का प्रयोग करके चूहों को दूर भगा सकते है क्योंकि तेजनत्ता की बदबू से चूहे दूर भागते है इस प्रकार के उपाए करके आप चूहों को आप दूर भगा सकते है अपने खेतों से यह उपाए भी बहुत कारगर है Read Also: Aditya L-1 Live: चांद के बाद अब भारत ने सूर्य की और बढ़ाया कदम

4.पिपरमेंट के प्रयोग से

यह भी चूहों को दूर भगाने का अच्छा उपाए है। पिपरमेंट का छिड़काव करने से भी चूहे दूर भगाते है इस प्रकार से यह उपाए करके भी आप चूहों को दूर भगा सकते है इस प्रकार से यह कुछ उपाए दिए जिनका प्रयोग करके आप चूहों को बिन मारे खेतों से दूर भगा सकते है।