{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ladyfinger : इन बीमारियों में आरामदायक होती है भिंडी

 
Ladyfinger Benefits : आज के समय में हरी सब्जियों का सेवन हर कोई करता है जिसमें से भिंडी को भी व्यक्ति के शरीर के लिए लाभदायक माना जाता है भिंडी का सेवन करने से शरीर से बहुत सारी बीमारियों में आराम मिलता है तो आईए जानते हैं इस बारे में की किन-किन बीमारियों में भिंडी को खाना ठीक रहता है। Dainik Haryana News,Good Health(नई दिल्ली): आज के समय में भिंडी का सेवन हर कोई करता है चाहे बूढ़ा हो या बच्चा भिंडी बड़े चाव से खाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं भिंडी को स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक माना जाता है तो आईए जानते हैं आज इस बारे में की भिंडी को खाने से कितने सारे फायदे मिलते हैं और यह शरीर के लिए कितने लाभदायक है। भिंडी खाने के फायदे( Benefits of eating okra) डायबिटीज डायबिटीज के मरीजों के लिए भिंडी को काफी फायदेमंद माना जाता है इससे डायबिटीज में बहुत लाभदायक माना जाता है और डायबिटीज के मरीज के लिए भिंडी का सेवन सीमित मात्रा में करना अच्छा माना जाता है। Read Also : Good Habits : यह आदतें जो आपको रखती है हमेशा खुश ब्लड शुगर। भिंडी में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जिसको पचाने में अधिक समय लगता है इस प्रक्रिया में ब्लड शुगर की मात्रा कम या धीमी पड़ जाती है। हाई बीपी। भिंडी में पोटेशियम की मात्रा अच्छी मानी जाती है जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है और इसको शरीर के लिए काफी लाभदायक भी माना जाता है। Read also : Food : अपने बच्चों को सिखाएं खाने से जुड़ी यह बातें डायबिटीज के मरीज को कम तेल वाली भिंडी की सब्जी खानी चाहिए  उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक मानी जाती है इस प्रकार से बताया गया है कि भिंडी का सेवन अगर सीमित मात्रा में किया जाए तो इस यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक मानी जाती है इस प्रकार से भिंडी के सेवन के बारे में बताया गया है।