{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Maharashtra News: अस्पताल में मरीज की सेहत के साथ खिलवाड़ करते सिक्योरिटी गार्ड का विडियो तेजी से हो रहा वायरल

 
Viral News: जहां विदेशो में स्वास्थ सुविधाओं पर बहुत ध्यान दिया जाता है तो वहीं भारत में मारीज के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ करते एक सिक्योकरटी गार्ड का विडियो तेजी से रफतार पकड़ रहा है। Dainik Haryana News: #Today Best News(ब्यूरो):अरअसल यह घटना महाराष्ट्र के लातूर के एक अस्पताल की है। जहां एक गार्ड बिना किसी चिकित्सा की प्रैक्टिस के एक मरीज को सलाइन चढ़ा रहा था। किसी ने इसका विडियो बना लिया और सोशल मिडिया पर डाल दिया। विडियो तेजी से वायरल हो गया। ताजा मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले शब्बीर नाम के एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया। वो शेख रेनापुर के रहने वाले हैं। व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। Read Also: Electric Things : इलेक्ट्रिक चीजों की कीमतों में आई भारी गिरावट! इसके बाद अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड ने बिना किसी चिक्तिसय सलाह यां बिना किसी प्रक्टिस के मरीज को अस्पताल में भर्ती कर डाक्टर के बिना ही सलाइन चड़ानी शुरू कर दी। इसका विडियो मरीज के रिश्तेदार ने बना लिया और इसकी शिकासत सिनियर डाक्टर को की। इसके बाद मरीज के रिश्तेदारा ने इसकी सिकायत जनदीकी पुलिस थाने मे की। थाने में धारा 308 के तहत गैर इंरादन हत्या का मामला एक नर्स और गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। Read Also: ENG VS AUS: पहली पारी की गलती इंग्लैंड़ पर पड़ी भारी मामला तेजी से सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो गया। और इस मामले पर तेजी से कारयवाही की गई। एक नर्स और बिना किसी डाक्टर की सलाह के बिना किसी चिक्तिसक जानकारी के मारीज को सलाइन चढ़ाने के लिए गिरफतार कर लिया गया है। आपके हिसाब से क्या किसी की जान को लेकर इतनी लापरवाही करना सही बात है। इस गार्ड की एक गलती की वजह से अगर मरीज की जान चली जाती तो इसका जिमेदार कौन होता। किसी के स्वास्थय को लेकर ऐसा काम कभी ना करें की उसकी जान का खत्रा हो जाए।