{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Make Instant Samosa At Home : घर बैठे बनाएं झटपट समोसा

 
Make Samosa At Home : अगर आप भी समोसा खाने की शौकीन हैं तो घर बैठे जल्दी से बना सकते हैं समोसा और अपने चाय के समय को और भी आनंदित कर सकते हैं यह टिप्स अपना घर आप घर बैठे जल्दी से बना सकते हैं समोसा आईए जानते हैं विस्तार से इस बारे में। Dainik Haryana News,Samosa Recipe (ब्यूरो): समोसे खाने का मन कभी भी हो सकता है इसके लिए हमें बाजार में जाना पड़ता है। जिसमें बहुत समय लगता है। पर अब हम घर बैठे ही बना सकते हैं। सबसे अच्छा समोसा आप जानकर हैरान हो जाएंगे जानकर यह टिप्स।समोसे को सभी लोग बड़े चावल से कहते हैं चाहे छोटा हो या बड़े समोसे को सभी बड़े चाव से कहते हैं। READ ALSO :Haryana Toll Tax : हरियाणा में इन जगहों से हटाए जा रहे टोल प्लाजा, जान लें जगहों के नाम

झटपट समोसा बनाने की रेसिपी

एक कैप मैदा 2 4 उबले हुए आलू 1/4 टीस्पून चाट मसाला और गर्म मसाला तेल तलने के लिए नमक स्वादानुसार

समोसा कैसे बनाएं

समोसा बनाने के लिए सबसे पहले बाउंड ले उसके बाद उसमें एक कटोरी मैदा मैदा डालें और नमक डालने स्वाद अनुसार अगर आप समोसे को थोड़ा नरम बनाना चाहते हैं। तो उसमें थोड़ा तेल डालें और आटे को अपने हाथों से मैच करें इसके बाद थोड़ा पानी डालें और अपने हाथों से आता गूथे कर तैयार करें इसके बाद कुछ समय के लिए से ढक दे। READ MORE :NASA Seen Luna-25 Crash Site: स्पेस एजेंसी NASA ने खोज लिया रूस के लूना-25 के क्रैस होने का स्थान इसके बाद एक बाउंड में लाल मिर्च आलू हरा धनिया गरम मसाला डालकर मिक्स करे स्वाद अनुसार नमक डालकर चटपटा मसाला प्यार करें।उसके बाद आते से छोटी-छोटी लोई बनाएं और उसकी एक उसके बाद इसे तिकोना आकार में काटकर सब्जी डालकर समोसा बनाएं और गरम-गरम तेल में तलकर शाम की चाय का साथ आनंद ले यह समोसा जल्दी बनाने की सबसे अच्छी रेसिपी है।