{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Migraine Pain,Health News: माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाएगा दो बूंद की जानिए इसका राज-

 
Migraine Pain: आजकल हर व्यक्ति बीमारी से जूझ रहा है किसी को किसी प्रकार की बीमारी है किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की बीमारी है ।इस प्रकार से हर व्यक्ति नई-नई बीमारियों का शिकार हो रहा है । Dainik Haryana News: Migraine Problem Solution(ब्यूरो): माइग्रेन की समस्या अब हर दूसरे व्यक्ति में होती जा रही है चाहे कितनी भी दवाई खा ले लेकिन माइग्रेन में कोई असर दिखाई नहीं देता। इसी प्रकार से माइग्रेन को दूर करने के लिए हम आपके लिए इस बीमारी का इलाज लेकर आए हैं। माइग्रेन (Migraine Pain)एक ऐसी बीमारी है जिस व्यक्ति बहुत ही कमजोर पड़ जाता है और इतना सिर में दर्द रहता है कि वह बर्दाश्त नहीं कर सकता इसीलिए इस बीमारी का इलाज करने के लिए हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं। Read Also: Chanakya Niti: घर की बहुओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकता है से बड़ा नुकसान जिस व्यक्ति को माइग्रेन (Migraine Pain)होता है उसको सर में दर्द के साथ-साथ उल्टी भी आती है और लाइट सेंसटिविटी की भी प्रॉब्लम रहती है। माइग्रेन (Migraine Pain)के दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत सारी गोलियां खाते हैं जिससे सेहत बहुत ही खराब हो जाती है ।इसीलिए इसे बचाना चाहिए दवाई का काम से कम उपयोग करना चाहिए देसी नुस्खे अपनाने चाहिए। आपके किचन में रखे हुए देसी मसाले से भी आप माइग्रेन की बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।आप रात में 10 -12 किशमिश भिगो दे उसके बाद सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पी ली और भीगी हुई किशमिश का लेने से आपकी माइग्रेन की बीमारी चुटकियों में दूर हो जाएगी। Read Also: Business Idea: घर बैठकर शुरू करें ये बिजनेस, 12 महीने रहती है डिमांड

जीरा और इलायची की चाय पीने से भी माइग्रेन की समस्या दूर हो जाती है।

गाय का घी भी माइग्रेन की बीमारी(Migraine Disease) से निजात दिलाता है अगर गाय का देसी घी नाक में डाल ले तो माइग्रेन की बीमारी दूर हो जाती है। गोली दवाइयों को कम करके देसी नुस्खे अपने इससे आप बच सकते हैं। अपनी सेहत को स्वस्थ रखने के लिए गोली दवाई का काम से कम इस्तेमाल करें ज्यादा से ज्यादा देसी नुस्खे बनाएं घरेलू चीजों को उपयोग में लाकर आप माइग्रेन की समस्याओं से निजात पा सकते हैं।