{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Virus : देश में एक और वायरस ने दी दस्तक, आप भी जानें

 
Dainik Haryana News : Health Tips : हमारे लाइफस्टाइल और खनपान की वजह से तरह तरह के वायरस सामने आ रहे हैं। ऐसे में बता दें कि लोग काफी संख्या में बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में सुचना मिल रही है कि बंगाल में एक और नया वायरस देखने को मिल रहा है।       कोरोना ने लोगों को की जान ली और उसके बाद भी देश में कई तरह के वायरस देखने को मिल रहे हैं। इनके कारण लोग मौत की और बढ़ रहे हैं। दरअसल, जिस वायरस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है 'एडेनोवायर' जो बंगाल में देखने को मिल रहा है।   Read Also: AC को चलाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना जा सकती है आपकी जान!   डॉक्टरों का कहना है कि यह एक ऐसा वायरस है जो सांस से फैलता है जैस, खांसी, जुकाम, सर्दी लगना, फ्लू होना आदि। बंगाल की सरकार की और से इसे लेकर अर्लट को जारी कर दिया गया है। अगर आप इस वायरस से बचना चाहते हैं तो आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा, जिसके लिए आपको सही तरीके से खाना लेना होगा, फलों का सेवन करें और समय -समय पर अपनी जांच कराएं।   Read Also: गर्मी के मौसम में बाल्टी को बना लें Washing Machine, जानें कैसे? जानें क्या होंगे वायरस के लक्षण :       अगर आपको तीन दिनों से तेज बुखार, उल्टी आना, नाक का बहना, गले में खराश होना आदि बीमारियां देखने को मिल रही हैं तो आपको तुरंत ही डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए। इसके बचाव के लिए आपको मास्क को नहीं उतारना होगा, अपने आसपास सफाई को रखें और लोगों से दूरी बनाकर रखें। अगर आप दिन में 5 बार से कम पेशाब कर रहें हैं, बुखार आ रहा है, भूख कम लग रही है तो आपको अपना इलाज कराने में देरी नहीं करनी चाहिए।