{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Newspaper Side Effects : अखबार पर कभी ना रखें खाना, जा सकती है जान!

 
Newspaper Side Effects : सुबह-सुबह उठकर हर कोई अखबार पढ़ता है और दुश दुनिया के बारे में जानता है। आपने देखा होगा बहुत से लोग पढ़ने के बाद इस और कामों के लिए भी इस्तेमाल में लाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अखबार आपकी जान भी ले सकता है। आइए जानते हैं कैसे। Dainik Haryana News,Newspaper Side Effects(ब्यूरो): अंग्रेजी और हिंदी में दो अखबार होते हैं। कुछ लोग सुबह की चाय के साथ अंग्रेजी का अखबार लेते हैं तो कुछ हिंदी का अखबार लाते हैं। बहुत से दुकानदारों को आपने देखा होगा कि अखबारों में खाने की चीज को रखकर दे देते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बर्तन ना होने की वजह से अखबार में रखकर खाना खाते हैं। गांव के इलाके में आज भी बहुत सी चीजें अखबार के टुकड़ों पर रखकर खाते हैं। READ ALSO :Success Story : बिना कोचिंग के ऐसे बनी IAS अफसर क्या आप जानते हैं कि अखबर में खाना रखकर खाने से बीमारी होती है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अखबार में जो स्याही का इस्तेमाल किया जाता है वो जानलेवा होती है। इस स्याही में केमिकल होती है जब आप अखबार पर रखकर खाना खाते हैं तो आपके खाने में उस इंक के वो केमिकल मिल जाते हैं और आपके शरीर को नुकसान देते हैं। इसके अलावा अखबार पर खाना रखकर खाने से पेट में भी गंभीर बीमारी हो सकती है। आज के बाद अगर आप भी अखबार का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही इस आदत को छोड़ देना है और अपने आप को सुरक्षित कर लेना है। अखबार पर रखकर खाना खाने से आपके पेट में अपच, गैस, पाचन शक्ति खराब हो जाती है। इसलिए अभी से इस चीज की आदत को छोड़ देना है। कागज और अखबारों में ऐसी इंक का इस्तेमाल होता है जो हमारी सेहत के लिए सही नहीं होती है। जब भी आप अखबार को पढ़ते हैं तो पढ़ने के बाद अपने हाथों को भी धोना जरूरी होता है। READ MORE :Jokes: हंसते रहो मुसकुराते रहो