{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pedicure With Banana Peel : केले के छिलके से ऐसे करे पैडिक्योर

 
 Pedicure With Banana Peel : केले को खाकर उसे फेंकने की गलती बिल्कुल ना करें क्योंकि के लेके चलके से भी बहुत से फायदे होते हैं। हम अपनी स्किन को बिल्कुल अच्छी तरह से चमका सकते हैं। Dainik Haryana News, Pedicure With Banana Peel (नई दिल्ली): केले के छिलके को खाकर उसको फेंकने की गलती बिल्कुल ना करें इसके छिलके से आप अपनी स्किन को शीशे की तरह चमका सकते हैं।चेहरे की तरह की पैरों की ब्यूटी भी सबसे जरूरी होती है क्योंकि केले के छिलके से आप अपने पैरों को पेडीक्योर कर सकते हैं उनको बिल्कुल अच्छी तरह से चमका सकते हैं। READ ALSO :इस Iphone की कीमत में आ जाती है लैम्बॉर्गिनी कार पैर में जहां भी काले रंग के धब्बे दिखाई देते हैं तो केले के छिलके को उतारकर उसे अंदर से अपने पैरों पर रगड़े कुछ दिन में ही आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।केले के छिलके को मिक्सी में पीसकर उसे बाउल में निकाल ले और उसके बाद उसको अपने पैरों पर 15-20 मिनट के लिए लगा ले पैरों की त्वचा बिलकुल मुलायम देखेगी उनसे करने लगेगी। कच्ची हल्दी शहद और केले के छिलके को पीसकर उसका पेस्ट बना ले और फिर अपने एडियो पर लगाकर उसे रगड़ ले फिर गुनगुने पानी से धो ले इसके बाद आपकी एड़ियां कभी नहीं फटेगी।केले का छिलका चेहरे की ब्यूटी मे चार चांद लगा देता है। आंखों के नीचे अगर पफीनेस रहती है तो केले की छिलके के अंदर से मसाज करें आपको तुरंत असर दिखाई देगा। READ MORE :Vastu Tips : इन चीजों का करें गुप्त दान, चमक जाएगा आपका भाग्य