{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Some Best Vegetable : एक बार इस सब्जी का करें सेवन

 
Some Best Vegetable In India : सब्जी तो आप सभी खाते ही हैं। हर एक मौसम में अलग अलग तरह की सब्जियां आती रहती हैं और सभी सब्जियों का स्वाद भी अलग ही होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका स्वाद आपको एक बार पहले ही चखना चाहिए। Dainik Haryana News,Vegetable(चंडीगढ़): आलू एक ऐसी सब्जी है जो सभी सब्जियों के साथ मिलकर बनाई जाती है। आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है और इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है। आलू की सब्जी सभी को ही पसंद होती है। हर एक पकवान में इसकी जरूत होती है, फास्ड फूड से लेकर हर एक खाने में आलू की जरूत होती है। बहुत से लोगों को पराठा और आलू की सैंडविच पसंद होती है तो किसी को सिर्फ आलू के पराठे पसंद होते हैं। जब आलू की सब्जी हम खाते हैं तो खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलू की सब्जी ज्यादा खाने से नुकसान भी हो सकता है। वहीं, अगर आप आलू को सही तरीके से खाते हैं तो इसके आपकी सेहत पर कई तरह के फायदे भी होते हैं। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के BPL परिवारों को अब लोन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

जानें आलू के फायदे?

ग्लाइंग स्किन :

अगर आप आलू का सेवन करते हैं तो आपकी स्किन ग्लोइंग होती है। आलू में विटामिन बी6 होता है। अगर आप आलू का रस लगाते हैं तो आपकी स्किन पर डार्क स्पार्ट, टैनिंग की समस्या दूर हो जाती है। आलू एजिंग की परेशानी को दूर करता है अगर आप इसे अपने चेहरे पर तीन से चार बार लगा देते हैं तो आपकी त्वचा काफी अच्छी होती है। फाइन लाइंस, झुर्रियां, झाइयां कम होने लगेंगी।

दिल की बीमारी को करता है ठीक :

आलू आपके दिल के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी सेहत के लिए भी काफी सेहतमंद होता है। उम्र ज्यादा होने के बाद आपके खून में कोलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ जाता है जिसे आलू कम करता है। ऐसा करने से आपका हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है इसलिए आपको आलू का सेवन करना ही चाहिए। READ MORE :Pakistan Fan Reaction After Loss Match: पाकिस्तान की हार के बाद मैच देखने आए एक चाचा अस्पताल में एडमिट

कब्ज की दिक्कत होती है दूर :

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको कब्ज की परेशानी होती है। अगर आप आलू का सेवन करते हैं तो आपको फाइबर भी मिलता है किसी को दस्त और पेट की परेशानी होती है तो आलू का सेवन ठीक कर देता है। आलू में पर्याप्त कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट होती है जो आपके शरीर में एनर्जी आती है।