{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : लड़की जिसे समझ रही थी शराब का हैंगओवर, वह निकली खतरनाक बीमारी

 
Latest News : बहुत से लोग शराब का सेवन करते हैं और आज के समय में तो पुरूषों से ज्यादा महिलाएं शराब का सेवन करने लगी हैं। आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,big Breaking(चंडीगढ़): जब भी महिलाएं या पुरूष ज्यादा शराब का सेवन कर जाते हैं तो सुबह के समय हैंगओवर हो जाता है। आज हम आपको न्यूजलैंड का मामला बताने जा रहे हैं जहां पर एक महिला ने शराब का सेवन किया और जब वह सुबह उठी तो उसे लगा कि वह हैंगओवर है लेकिन जब वह डॉक्टर के पास गई तो पता चला कि वह एक भयंकर बीमारी है। इस महिला को पोपी बेगुएली नाम है, इस महिला को पहली बार यह परेशानी साल 2021 में हुई और उसने उसे नजरअंदाज कर दिया था। READ ALSO :Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने लगाए ऐसे डुमके, देखने वालों के उडे होश जब उसने शराब का सेवन किया तो उल्टी होने लगी, नाक के अंदर दर्द हुआ और चेहरे पर दोने निकल आएपहले तो उसे लगा कि यह सब उसके दोस्तों के साथ पार्टी करने के कारण हो रहा है. लेकिन एक दिन, बेगुएली को खून की उल्टी लगने लगी और वो तुरंत ही जब अस्पताल में पहुंची तो हैरान करने वाली बात सामने आई। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वो महिला कैंसर से पीड़ित थी और उसे इस बात का पता भी नहीं चला। एक साल बाद महिला को पता चला कि उसे हॉजकिन लिंफोमा है. जब मैं बीमारी नहीं होती थी तो रात के समय में अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती थी और खूब शराब पीती थी, जब अगले दिन उठती थी तो काफी अच्छा महसूस करती थी। कई बार थोड़ा सिर में दर्द हो जाता था लेकिन वो भी सिर्फ कुछ ही देर के लिए होता था। अब अचानक से ही मुझे कमजोरी महसूस होने लगी और खून की उल्टी लगने लगी। यहां तक की शराब पीने के तीन दिन बाद भी उल्टी होती थी और सिर भारी रहता था. मैं बेहद अस्वस्थ महसूस करने लगी थी. मैंने सोचा कि शायद मुझे शराब से एलर्जी हो सकती है. READ MORE :Health News : नींद की कमी से महिलाओं को हो रही ये बीमारी! साल 2022 में जब उसे ज्यादा दिक्कत होने लगी तो उसे दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही उसे त्वचा की बीमारी होने लगी। त्वचा की बीमारी के साथ उसे जलद होने लगी और चकत्ते हर रोज बढ़ते ही गए। मुझे दवाएं और स्टेरॉयड क्रीम दी गईं. लेकिन यह कभी ठीक नहीं हुए.इलाज के बाद जब बेगुएली को एक गांठ दिखाई दी, क्योंकि उन्हें गर्दन में दर्द होने लगा था। जब मैंने इस गर्दन की गांठ को डॉक्टर को दिखाया तो रिपोर्ट कराई और मुझे पता चला कि कैंसर के लक्षण हैं।