{"vars":{"id": "112803:4780"}}

world cancer day : 'वर्ल्ड कैंसर डे आज', जानें क्यों मनाया जाता है कैंसर दिवस?

 
Dainik Haryana News : world cancer day : जैसा की आप जानते हैं दुनिया में कैंसर के मरीज दिन भर दिन बढ़ते जा रहे हैं। विश्व में हर साल लोगों को कैंसर की पहचान कराने के लिए और इसके लक्ष्णों को पहचानने के लिए और रोकथाम के लिए 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस को मनाया जाता है।     आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट का कहना है कि हर साल लगभग 10 मिलियन लोगों की मौत कैंसर के कारण हो जाती है। अगर हम हमारे खाने पीने का, लाइफस्टाइल का, और सही रूप से जांच कराते रहें तो हम कैंसर जैसी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। कैंसर के होने का मुख्य कारण होता है हमारे खाने पीने में दिक्कत आना और हमारे लाइफस्टाइल में बदलाव आना।       इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल विश्व कैंसर दिवस( world cancer day)  को मनाया जाता है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा इसके बारे में बताया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तरह से हम इस भयंकर बीमारी से अपनी जान को बचा सकते हैं। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।     जानें हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस :       यूनान के एक डॉक्टर जिन्हें चिकित्सा क जनक भी कहा जाता है। कैंसर शब्द की उत्पत्ति उन्हीं से मानी जाती है। बता दें, देश में पहली बार 2008 में विश्व कैंसर दिवस को मनाया गया था। इसकी स्थापना के बारे में बात की जाए तो यूनान के फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल( for international cancer control) द्वारा इस बीमारी के बारे में लोगों को जगरूक और प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और लोगों की जान बचाई जा सके।       इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और हर तरफ जाकर लोगों को इसके प्रभाव से बचाना है। इस दिन देश दुनिया के हर एक कौन में इस दिन को मनाया जाता है तरह तरह के कार्यक्रमों को किया जाता है ताकि लोग अपनी सेहत हो लेकर सचेत रहें, ताकि लोगों की मौत को कम किया जा सके और आने वाली विपदा को कम किया जा सके।     क्या है इस साल की विश्व कैंसर दिवस की थीम :       आपको बताते चलें कि साल 2022, 2023, और आने वाली साल 2024 की एक ही थीम है जो 'क्लोज द केयर गैप' को तय किया गया है। तो चलिए हम भी कैंसर दिवस की और जागरूक हों और अपने लोगों को भी इस चीज से बचा सकें।