{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Punjab News:  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाबी गायक मनकीरत औलख की मुश्किलें बढ़ी!

 
Dainik Haryana News: Sidhu Musewala Murder Case:सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाबी गायक मनकीरत औलख ( Punjabi Singer Mankirat Aulakh) पर भी आरोप लगते आए हैं। कई बार पुलिस दवारा उनसे पूछताछ भी की गई।     वहीं मनकीरत औलख सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ( Sidhu Musewala Murder Case) में उनका कोई हाथ नही है। वो ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या के समय मनकीरत औलख ने अपने विदेश जाने पर एक विडियो वायरल कर कहा था कि, विदेश में उनकी पत्नी प्रेगनेंट है। ऐसे में मेरा उनके पास होना जरूरी है।   Read Also: Electricity Bill : हरियाणा में बिजली बिल के साथ अब करना होगा इतनी राशि का भुगतान   एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें   कल मनकीरत औलख 5.30 बजे की फ़्लाईट  से दुबई में शो के लिए जा रहे थे। एयरपोर्ट पर NIA की टीम ने उनको रोक लिया । NIA ने उनहे कहा की वो इस तरह मामले की जांच होने तक विदेश नही जा सकते     मनकीरत औलख (Mankirat Aulakh) विडियो वायरल   Read Also: Vande Bharat Train Update : गोवा को मिलने जा रही वंदे भारत ट्रेन, जाने कब से चलेगी   वहीं दूसरी और मनकीरत औलख ( Mankirat Aulakh) ने सोशल मीडिया ( Social  Media) पर विडियो वायरल कर दुबई वालों से माफी मांगी है। औलख ने बताया की किनही कारणों से उनहे दुबई में शो को रद्द करना पड़ा। वो इसके लिए माफी मांगते हैं। तथा जल्दी ही आगे शो की डेट के बारे में अपडेट देंगे।