{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Punjab News: CM भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने पर भड़का विपक्ष, कही ये बातें!

 
Dainik Haryana News:Punjab Poltics:  पंजाब के CM भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर विपक्ष ने हलला बोला है। भगवंत मान (CM Bhagwant Mann )की सादी को अभी ज्यादा दिन नही हुऐ।     उनकी पत्नी डाक्टर गुरप्रीत कौर ( Dr. Gurpreet Kaur ) की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सियासत छिड़ गई है। विपक्ष का कहना है कि पंजाब की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है । चारों और रंगदारी लुट मार बढ़ने लगी है ।   Read Also: Agricultural Fairs : कृषि मेले में किसानों ने जबरदस्त सब्सिडी पर खरीदे कृषि यंत्र     शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ( Sukhbir Badal )का कहना है कि पंजाब के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं । बादल का कहना है कि सारे सुरक्षा अपने और अपने परिवार के लिए रखेंगे तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा ।     वहीं दूसरी और कांग्रेस नेता परगट सिंह ने भी तंज कसते हुए कहा कैबिनेट मंत्रियों से ज्यादा सुरक्षा तो भगवंत मान के परिवार को दी जा रही है । वहीं दूसरी और सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moosewala ) के पिता बलकौर सिंह ( Balkaur Singh ) का कहना है कि सरकार सुरक्षा को लेकर झूठ बोल रही है ।   Read Also: Vastu Tips : सुबह उठते ही कर लें ये 4 काम, नहीं होगी धन की कमी   अगर पंजाब में क्राइम रेट इतना ही कम है, तो फिर भगवंत मान की पत्नी के आस-पास 40 से 50 पुलिस कर्मी क्यों तैनात रहते हैं । अगर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है, तो फिर वो भी सड़कों पर बिना सुरक्षा के चलके दिखाऐ।       विपक्ष का कहना है कि भगवंत मान ( Bhagwant Mann )की सुरक्षा में भी 850 सुरक्षा कर्मी तथा 40 वाहन हर समय तैनात रहते हैं । विपक्ष का कहना है कि भगवंत मान को सिर्फ अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है । प्रदेश की सुरक्षा की और उनका कोई ध्यान नही है।