Punjab News: अमृतपाल सिंह को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज, पुलिस पर ही लगाया अवैध रूप से हिरासत में लेनेंका आरोप!
Mar 21, 2023, 15:30 IST
High Court: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट नें अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब सरकार से मांगा ज्वाब, भारी पुलिस बल के होते कैसे हुआ फरार! पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ( Amritpal Singh)को लेकर मुदा गरमाया हुआ है। अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ से बाहर चल रहा है। जी20 की बैठक होने वाली है। जिसमें कुछ ही दिन बाकी है। सभी सिक्योरिटी ऐजेंसी हाई एलर्ट पर चल रही है। ऐसे में हाईकोर्ट नें पुलिस के नाक के निचे से अमृतपाल सिंह के फरार होने को लेकर हाईकोर्ट नें पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। Dainik Haryana News: Punjab Update: हाईकोर्ट नें पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा की यदि बात देश की सुरक्षा की थी और वह हथियारों के साथ घुम रहा था, तो सरकार और पुलिस अब तक क्या कर रही थी। वहीं दूसरी और हाईकोर्ट नें अमृतपाल सिंह ( Amritpal Singh)के पिता को कहा की उन्होंने याचिका नहीं डाली है। इसलिए वो पिछे जाकर बैठ जाएं।