{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Punjab News : भूमि और जल संरक्षण विभाग, पंजाब के 71वें प्रशिक्षण बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा क्षेत्रीय शोध केंद्र का किया दौरा

 
Latest News : मृदा एवं जल अभियांत्रिकी वैज्ञानिक डॉ. अबरार( Soil and Water Engineering Scientist Dr. Abrar) युसूफ ने क्षेत्रीय शोध केंद्र बलोवाल सोनखरी में मृदा एवं जल संरक्षण से संबंधित चल रही शोध गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. Dainik Haryana News :#Punjab News (ब्यूरो): भूमि एवं जल संरक्षण विभाग( Land and Water Conservation Department) के अधिकारियों ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बलोवाल सोनखरी का दौरा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के 04 अधिकारियों सहित 29 कृषि उप निरीक्षकों और भूमि और जल संरक्षण विभाग, पंजाब के सर्वेक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. गुरविंदर सिंह, विस्तार वैज्ञानिक ने सभी अधिकारियों और क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बलोवाल सोनखरी के निदेशक डॉ कंवर बरजिंदर सिंह को क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के शासनादेशों और किसानों के कल्याण के लिए किए जा रहे अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने पंजाब के कंडी क्षेत्र में कृषि की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। READ ALSO : House Purchase In Delhi : दिल्ली में घर लेने वालों की हुई मौज, इतने सस्ते मिल रहे फ्लैट मृदा एवं जल अभियांत्रिकी वैज्ञानिक डॉ. अबरार( Soil and Water Engineering Scientist Dr. Abrar) युसूफ ने क्षेत्रीय शोध केंद्र बलोवाल सोनखरी में मृदा एवं जल संरक्षण से संबंधित चल रही शोध गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने वर्षा जल संचयन, माप और अपवाह और मिट्टी के कटाव के अनुकरण, और मिट्टी और जल संरक्षण के लिए रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के लिए तरीके विकसित किए हैं। READ MORE : Cricket News: इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी से जादू दिखाने वाले विकेट-कीपर के प्रयोग पर चर्चा की वन वैज्ञानिक डॉ. वरुण अत्री ने वन एवं अन्य वनस्पतियों के माध्यम से भूमि संरक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. मृदा वैज्ञानिक डॉ. अमीन भट्ट ने विद्यार्थियों को मृदा एवं जल परीक्षण के महत्व के बारे में बताया। एसडीएससीओ(SDSCO) धर्मवीर सिंह ने अनुसंधान केंद्र द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और अनुसंधान केंद्र के साथ विभाग के संभावित सहयोग पर चर्चा की। एसडीएससीओ(SDSCO) दविंदर कुमार कटारिया, एससीओ बलविंदर कौर और एएसआई इंद्रमोहन सिंह ने भी चर्चा में भाग लिया। प्रशिक्षुओं ने अनुसंधान केंद्र के अनुसंधान फार्म में जल संचयन संरचना और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का दौरा किया।