{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एक तरफा हराया

 
World Cup 2023 Match: आज सुबह शुरू हुआ बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच। बांग्लादेश ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद दिखा बांग्लादेश की गेंदबाजी का नजारा। Dainik Haryana News: Bangladesh vs Afghanistan Highlight(चंडीगढ़): अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी रही लेकिन जैसे ही विकेट का पतन होना शुरू हुआ तो रूकने का नाम ही नहीं लिया। एक के बाद एक विकेट चलते गए। बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी ने पुरी अफगानिस्तान की टीम को लपेट का रख दिया। 3 विकेट शाकिब अल हसन ने लिए और 3 मेंहदी हसन मिराज ने चटकाए। अफगानिस्तान की टीम पुरे 50 ओवर का खेल भी नहीं खेल पाई। जअ से विश्व कप की शुरूआत हुई है सभी मैचों में यही देखने के लिए मिला है कि पुंछले बल्लेबाजो ने 10 से 15 ओवर खेले हैं। Read Also: Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी ने किया स्टेज तोड़ डांस, लोगों की उमड़ी भीड़ आप इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में देख लें। इसके बार पाकिस्तान और नीदरलैंड के मैच में देख लें और अब बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच में देख लें। कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भी खेला जाना है। सभी टीमें मजबूती के साथ उतरी है। बात करें बांग्लादेश की तो बांग्लदेश ने एशिया कप 2023 में जीत के साथ खत्म किया थ और वर्ल्ड कप में जीत के साथ ही आगाज किया है। आज के मैच में बांग्लादेश ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पुरी की पुरी अफगानिस्तान की टीम को 36.3 ओवर में 156 रनों पर सिमेट दिया। 156 रनों का पिछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत कुछ ठीक नहीं रही और पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया। Read Also: Haryana News: हरियाणा में लाल डोरा वाली जमीन को लेकर बड़ा अपडेट जारी लेकिन मेंहदी हसन ने आज गेंदबाजी में भी कमाल किया और बल्लेबाजी में भी। बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 6 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से मैच का जीत लिया और विश्व कप की दावेदारी का एलान कर दिया।