{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में हंगामा, BJP के विधायक नें मारी लड्डू से भरी थाल को ठोकर!

 
Bihar Vidhansabha: बिहार से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा। घटना उस समय की है, जब RJD के नेता ने विधानसभा में BJP के विधायकों को लड्डू खिलाने गए तो उन्होंने थाल फेंक दी। इसके बाद सभा में जमकर हंगामा खड़ा हो गया।
 Dainik Haryana News: Job Scam For Land:बात विधानसभा बिहार की है जब जमीन के बदले नौकरी घोटाले (J ob Scam For Land) केश के मामले में RJD के नेता लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav)     तथा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती  के जमानत मिलने पर खुशियां मनाई जा रही थी। तो RJD के विधायक लड्डू बांट रहे थे। तो BJP के विधायक की और थाल करने पर उन्होंने थाल को फेंक दिया।   

किसने फेंक दी थाल

  Read Also: Online Fraud : व्यक्ति के खाते से अचानक उड़े 15 लाख रूपये, जानें कैसे कल जब लालू यादव और उनके परिवार जमानत मिलने की खुशी में जब बिहार विधानसभा में RJD  के विधायकों ने जब BJP के MLA हरि भूषण ठाकुर (MLA Hari Bhushan Thakur) को मिठाई खाने के लिए कहा गया तो उन्होंने मिठाई की थाल को फेंक दिया।   इसके बाद दोनों के बीच धक्का मुक्की होने लगी तथा इसके बाद मामला गर्मा गया।   Read Also: Rice Price : ये है दुनिया का सबसे महंगा चावल, कीमत जान रह जाआगे दंग बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में BJP  के विधायक धरने पर बैठे थे। BJP विधायक लखिंद्र पासवान ( MLA Lakhindra Paswan) के निलंबन को लेकर विरोध कर रहे थे। उसी समय RJD के विधायक वहां लड्डू खिलाने पहुंच गए। जिसके बाद यह दुर्घटना हो गई।  

तेजस्वी यादव ने डाली याचिका

  बिहार के डिप्टी CM  तेजस्वी यादव ( Deputy CM Tejashwi Yadav) नें नौकरी के बदले जमीन घोटाले (J ob Scam For Land)) में के मामले में सीबीआई दवारा भेजे गए समन को हाईकोर्ट ( High Court) में चैलेंज किया है।   Read Also: CM Salary In India: भारत में राज्य के मुख्यमंत्री को दिया जाता है, कितना वेतन तथा सुख सुविधाएं?   इस मामले की सुनवाई जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ( Justice Dinesh Kumar Sharma) दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court) में गुरूवार के दिन करने पाले हैं।