{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Election 2024 : गांवों के लोगों से कांग्रेस सरकार ने इन वादों को पूरा करने का दिया आश्वासन 

Lok Sabha Election 2024 Date : विधानसभा के गांव गोली में कांग्रेस पार्टी के  घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत युवा नेता सुनील कौशिक अरड़ाना संकल्प पत्र लेकर पहुंचे पर गांव गोली वासियों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया.
 

Dinik Haryana News,Congress Party(ब्यूरो) हरीश मदानः विधानसभा के गांव गोली में कांग्रेस पार्टी के  घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत युवा नेता सुनील कौशिक अरड़ाना संकल्प पत्र लेकर पहुंचे पर गांव गोली वासियों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया. वही सुनील कौशिक अरडाना ने संकल्प पत्र में लिखें तमाम सुविधाओं को लेकर लोगों को जानकारी दी इसके बाद ग्रामीणों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट कर जीतने का वादा किया इसके बाद सुनील कौशिक अरड़ाना ने युवा साथियों के साथ घर-घर जाकर संकल्प पत्र में दी हुई सुविधाओं के बारे में समझाया और कांग्रेस को जीतने के लिए प्रेरित किया ताकि मौजूदा सरकार की क्रूर नीतियों से हरियाणा की जनता को बचाया जाए.

READ ALSO :PPP Haryana : अब हरियाणा में इस तरीके से बनेगी फैमिली आईडी,चेक करें नए नियम


हर घर कांग्रेस, घर घर कांग्रेस अभियान  जिसमें  हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष  उदय भान , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हड्डा , महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सांसद  रणदीप सिंह सुरजेवाला , विधायक शमशेर सिंह गोगी लोकसभा प्रभारी डॉ.उमाशंकर पांडे अरविंद सहित उक्त सिर नेताओं के आदेशानुसार युवा नेता कांग्रेस सुनील कौशिक अरडाना पूर्व जिला पार्षद करनाल के नेतृत्व में सुनील कौशिक ने कहा संजय भाटिया सांसद मौजूदा असंध में या तो 2019 में ऑफिस उद्घाटन करने के लिए आया था.

या फिर 2024 का फिर से ऑफिस का उद्घाटन करने आया इस बीच  असंध की जनता से 5 साल के लिए गायब रहा और एक बार फिर जनता से वोट  लेने के लिए दिखाई देगा और फिर 5 साल के लिए गायब हो जाएगा | सुनील कौशिक ने कहा यह है हरियाणा कांग्रेस के संकल्प रू 6000 महीना बुढ़ापा पेंशन , 2 लाख खाली सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की भर्ती , सफाई कर्मचारी , ग्रामीण चौकीदार व मनरेगा मेट को पक्का किया जाएगा ,जन विरोधी पोर्टलों से मुक्ति ,300 यूनिट बिजली फ्री गरीब परिवार को 100 गज के मुफ्त प्लांट व 3.50 लाख रुपए की लागत से दो कमरे का मकान ,BC क्रीमी लेयर आय सीमा रू ,बढ़ाकर लाख से रु 10 लाख रुपए करेंगे ,हर गरीब को पीला राशन कार्ड ,

READ MORE :Haryana Board News in Hindi : 10वीं व 12वीं कक्षा की शिक्षा प्रणाली में हरियाणा बोर्ड करने जा रहा ये बदलाव! चेक करें बच्चे

पेंशन योजना(OPS ) लागू करेंगे रु 500 में रसोई गैस सिलेंडर ,किसनों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी ,नशा मुक्त v अपराध मुक्त हरियाणा फिर से बनाएंगे ,पदक लाओ ,पद पाओ ,, नीति दोबारा से होगी लागू ,विकास और निवेश में फिर हरियाणा बनेगा नंबर 1. इस मोके पर ओमदत कौशिक असंध ,विकास शर्मा ,राकेश शर्मा, सत्यवान शर्मा ,प्रवीण शर्मा ,विजय शर्मा रामावतार शर्मा, सुभाष दुहन, दजे राम सैनी ,दुलीचंद सैनी प्रेम, राजेश शर्मा वाल्मीकि ,महेंद्र वाल्मीकि, दयानंद बैरागी ,सोमनाथ जांगड़ा देशराज कश्यप ,बलजोरा कश्यप जितेंद्र दूहन कृष्ण, अमित वर्मा उपस्थित रहे