{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Electric Bike Launch : सिंगल चार्ज में 171 किलोमीटर की रेंज देती है ये धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक

 
New EcoDrift 350 Launch : जैसे कि आप जानते हैं लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा रूख कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस साल कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल चार्ज में 171 किलोमीटर तक की रेंज देती है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत। Dainik Haryana News,EcoDrift 350 Price(New Delhi): इंडियन मार्केट में इकोड्रिफ्ट 350 को मार्केट में नए अवतार में लॉन्च किया है जो सिंगल चार्ज में 171 किलोमीटर की रेंज देता है। न्यू इकोड्रिफ्ट 350 कम्यूटर सेगमेंट में 110 सीसी के आसपास सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। प्योर ईवी का कहना है कि जो लोग हर रोज बाइक से 100 से 150 किलोमीटर का सफर करते हैं उनके लिए यह बाइक लाभदायक हो सकती है और वो पेट्रोल का खर्चा बचा सकते हैं। READ ALSO :Bullet Train Project: अब वो दिन दूर नहीं जब दौड़ती दिखेगी बुलेट ट्रेन, इतना हुआ काम न्यू प्योर ईवी इकोड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5 किलोवॉट की लीथियम बैटरी दी गई है जो तीन किलोवॉट पावर ट्रेन और 6 एमसीयूओ से जुड़ा है। जो 40 इनएम टॉक जनरेट करता है। 3 अलग-अलग राइडिंग मोड में पेश की गई है जिसकी स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। नई इकोड्रिफ्ट 350 में अब रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ए.आई. स्टेट ऑफ चार्ज (SOC), स्टेट ऑफ हेल्थ (SOH), स्विफ्ट थ्रॉटल रिस्पॉन्स, स्मार्ट रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, कोस्टिंग रीजेन समेत अन्य खूबियां हैं। इलेक्ट्रिक की कीमत की बात की जाए तो 1,29,99 रूपये रखी गई है जिसे आप आसानी से बुक कर सकते हैं। न्यू इलेक्ट्रिक 350 100 से ज्यादा प्योर डिलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई हैं जिसमें बहुत सी सुविधाएं ग्राहकों को दी जा रही हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए हीरो फिनकॉर्प, एल एंड टी फाइनैंशियल सर्विसेस और आईसीआईसीआई(ICICI) से फाइनैंस ऑप्शन मौजूद हैं। READ MORE :Bullet Train Project: अब वो दिन दूर नहीं जब दौड़ती दिखेगी बुलेट ट्रेन, इतना हुआ काम आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत में कंपनियों ने ग्राहकों की जरूत को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने के बारे में सोचा है। रिवॉल्ट आरवी400, टॉर्क क्रैटोस, होप ऑक्सो, ओबेन रोन, कोमाकी रेंजर, ओक्या मेंटिस समेत और भी इलेक्ट्रिक बाइक हैं। सभी की कीमत अलग है और फचर्स भी अलग ही दिए गए हैं। यानी इस समय आप कम कीमतों में जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं।