{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Fukrey 3 Box office Collection Day 11: फुकरे 3 ने 11वें दिन तोड़ा जवान का बड़ा रिकार्ड इतने की करी कमाई

 
Fukrey 3: फुकरे 3 जब से आई है अच्छी कमाई कर रही है। इसके रिलीज होने से पहले कहा जा रहा थ कि जवान जैसी बड़ी फिल्म का सामने क्या फुकरे 3 टीक पाएगी यां नहीं। लेकिन फुकरे 3 ने इसे गलत साबित करते हुए 100 करोड़ के बाक्स आफिस में गौता लबा दिया है। 11 वें दिन भी फुकरे 3 ने अच्छी कमाई कर जवान के रिकार्ड का तोड़ते हुए(Fukrey 3 Box office Collection )आना एक नया रिकार्ड कायम किया है। Dainik Haryana News: Fukrey 3 Total BOC Collection(चंडीगढ़): फुकरे 3 जब रिलीज हुई थी तो शुरूआत मे कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन जैसे ही दिन आगे बढ़ते गए वैसे ही कमाई का चार्ट भी बढ़ता चला गया। फुकरे 3 ने अच्छी कमाई कर लोगों का दिल जीत लिया। जवान और मिशन रानीगंज जैसी बड़ी फिल्मों के होते हुए भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। चुचा और भेली पंजाबन की लव स्टोरी लोगों को बड़ी ही पसंद आ रही है। फुकरे 3 ने 11 दिनों में कुछ इस तरह से कमाई की है। फुकरे 3 जब से आई है जवान पर भारी पड़ रही है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि जवान फुकरे 3 पर भारी पड़ने वाली है, लेकिन माजरा कुछ उल्टर ही दिखा। Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार लेकर आई नई योजना, जानें किन्हें मिलेगा लाभ फुकरे 3 जवान पर भारी पड़ती नजर आई है। फुकरे 3 ने अपने पहले दिन 8.70 करोड़ की कमाई के साथ शुरूआत की थी। इसके बाद दुसरे दिन कामई कम रही और 7.85 करोड़ की कमाई ही कर सकी। इसके बाद फिल्म की कमाई में जंप देखने को मिला और शनिवार और रविवार अच्छा गया। जवान के साथ अब भी फुकरे 3 पुरी टक्कर के मुड़ में थी और अंत में फुकरे 3 ने रविवार को जवान का कमाई के मामले में पछाड़ दिया। जहां जवान ने 2.75 करोड़ की कमाई की तो फुकरे 3 ने 4.75 करोड़ कमाए। फुकरे 3 का 11 दिनों का कमाई का कुल फिगर 77 करोड़ पहुंच चुका है तो वहीें 11 दिनों में फुकरे 3 ने Fukrey 3 World Wide Collection 100 करोड़ के पास कर लिया है। Read Also: Best Funny Jokes:हंसने का कोई समय नहीं होता आज फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और कामई करती नजर आ रही है। मिशन रानीगंज के आने से कामई की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन रूकी नहीं हैं।