{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes: चुटकलों का आनंद उठाएं

 
Viral Jokes: 100 से भी ज्यादा चुटकलों का भंडार आपको हमारे चैनल पर मिल जाएगा। आए दिन हम आपके मनोरंजन के लिए इधर-उधर से लाकर चुटकले आपके सामने पेस करते हैं। हमारे न्यूज चैनल पर आपको किसी भी प्रकार के गाली गलोच यां अभद्र चुटकले नहीं मिलेंगे, बल्कि एक दम शुद्ध शाकाहारी हंसी के फव्वारे मिलेंगे। तो जल्दी करिए जुड़ जाएं हमारे न्यूज चैनल के साथ और आनंद ले चुटकलों का। Dainik Haryana News: #Funny Haryanvi Jokes: अगर हर समय चिंता से घिरे रहोगे तो बहुत सी बीमारी शरीर को पकड़ लेंगी। अगर इन सब का एक ही इलाज है, हंसना तो फिर इस सुभ कार्य को करने में देरी किस बात की। हम आपकी सेहत का पुरा ख्याल रखते हैं। इसीलिए आए दिन आपके लिए एक से बढ़कर एक चुटकुले लेकर आते रहते हैं। इन चुटकलों का आनंद लेने के लिए आपको हमारे न्यूज चैनल के साथ जुड़ना होगा। तो देरी नां करें, जितनी देरी करेंगे चिंता उतने ही पास आ जाएगी। जल्दी से जुड़े हमारे न्यूज चैनल के साथ और चुटकलों का आनंद उठाएं।

Today Funny Jokes

1- पापा:- मेरा बेटा फोजी बनेगा। मम्मी:- नही मेरा बेटा पाललट बनेगा। लड़का-: जानूं तुम रिपलाय क्यों नही कर रही में जान दे दूंगा। 2- पापा जी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, बडा लड़का:- नहीं लाऊंगा, छोटा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बेकार आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना। Read Also: jyoti maurya case: ज्योति मौर्य केस में आलोक मौर्य के के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा 3- बैंक लूटने के बाद। चोर - तुमने मुझे देखा बैंक कर्मचारी:-- हां चोर ने कर्मचारी को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा। आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी।

Haryanvi Chutkule

4- डब्लू बड़ा परेशान बैठा था! बब्लू - क्या हुआ यारा! डब्लू-: क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी, जिंदगी चार दिन की है। लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया। Read Also: Seema Haider Case: सीमा हैदर और पति गुलाम हैदर मीडिया में आमने सामने, क्या हुई दोनों के बीच बातचीत 5:-BF अपनी GF के पिता से मिलने गया। GF का पिता-  मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे.. BF - बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं। दे जूते..दे चप्पल. 6. कोई दोस्त रिश्तेदार आपसे मिलने आ रहा हो और आप उसे फोन करो और वो आपका फोन काट दे तो आप समझ जायें कि वो बस पहुँचने वाले हैं। भारतीय लॉजिक है । Read Also: UP Today Road Accidents: उतर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा  7. संता और बंता कैम्पिंग के दौरान टेंट लगाकर सोए। संता की आधी रात को आंख खुल गई और उसने तुरंत बंता से पूछा, आसमान की तरफ देखकर बता तुझे कुछ दिखाई दे रहा है? संता : हां मुझे बहुत सारे तारे और एक चांद दिखाई दे रहा है, वाकई आसमान बेहद खूबसूरत है। स॔ता - अरे पागल हमारा टेंट चोरी हो गया है।