{"vars":{"id": "112803:4780"}}

G-20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमानों का आवागमन शुरू, किसको कौन पहुंचेगा लेने

 
who will Arrive to Receive Whom: इस बार का G-20 समिट भारत में होने जा रहा है। इसके लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 15 से अधिक देशों के प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति भारत में आने वाले हैं। किस देश के मुखिया को कौन करेगा रिसीव लिस्ट जारी। Dainik Haryana News: G-20 Meeting(चंडीगढ़):  9 सितंबर से 10 सितंबर होने वाली G-20 की बैठक में शामिल होने के लिए मेहमानों का आवागमन शुरू हो चुका है। इसकी तैयारी पहले से ही चल रही है। आने मेहमानों को रिसिव करने से लेकर खाने तक का इंतजाम पहले से ही किया जा चुका है। दिल्ली में बात करें सुरक्षा की तो कदम-कदम पर सुरक्षा है। विदेशी मेहमानों में सबसे पहले नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू दिल्ली पहुंचे, जिसको रिसीव करने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पहुंचे। Read Also: HKRN : हरियाणा कौशल रोजगार निगम वाले कर्मियों की सैलरी में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी 2- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत के लिए वीके सिंह( VK Singh to welcome Biden)पहुंचे। 3- इटली के PM जार्जिया मेलोनी को लेने शोभा कारंदयाल पहुंचे(Shobha Karandyal to pick up PM Georgia Meloni)। 4- बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना के लिए दर्शना जरदोस (Darshana Zardos for PM Sheikh Hasina)पहुंची। 5- ब्रिटेन के पीएम ॠषि सुनक को लेने अश्विनी चौबे(Ashwini Choubey to take on PM Rishi Sunak)। 6- जापान के पीएम फुमियो किशिदा- अश्विनी चौबे(PM Fumio Kishida- Ashwini Choubey)। 7- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सौक यौल को लेने राजीव चंद्रशेख( Rajeev Chandrashek to receive President Eun Souk Yeol) 8- ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज लेने राजीव चंद्रशेखर(Rajeev Chandrashekhar taking PM Anthony Albanese) 9. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के लिए नित्यानंद राय(Nityananda Rai for President Lula de Silva)। Read Also: India News : कौन सा शहर बना था भारत की राजधानी एक दिन के लिए 10. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को रिसीव करने  अनुप्रिया पटेल(Anupriya Patel to receive President Emmanuel Macron)। 11. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को बीएल वर्मा(BL Verma to Olaf Scholz)। 12. मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ को श्रीपाद येशो नायक(Shripad Yesho Nayak to PM Praveen Kumar Jagannath, )। 13. सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग को   एल मुरूग( PM Lee Hsien Loong Ko L Muruga)। 14. यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को प्रह्लाद सिंह पटेल( Prahlad Singh Patel to Ursula von der Leyen)। 15. स्पेन के राष्ट्रपति को शांतनु ठाकुर( Shantanu Thakur to the President of Spain)। 16. चीन के पीएम ली कियांग को वीके सिंह( VK Singh to PM Li Qiann)