{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Government Job : बिना नेट और PHD प्रोफेसर की नौकरी, UGC ने जारी किए 42 नोटिफिकेशन

 
Government Job:  राष्ट्रीय शिक्षा आयोग नीति( National Education Commission Policy) ने अब नया नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें युवा बिना नेट और पीएचडी के प्रोफेसर का पद प्राप्त कर सकते हैं। यूजीसी ने अलग-अलग भर्ती के लिए 42 नोटिफिकेशन जारी किए हैं जिनके अनुसार बिना नेट और पीएचडी के युवा प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हो सकते हैं। Dainik Haryana News,UGC (ब्यूरो): विश्वविद्यालय और अनुष्ठानों में अब बिना नेटवर्क एचडी के प्रोफेसर के पद पर पढ़ने के लिए मौका दिया जा रहा है अगर कोई भी डिवाइस पद को प्राप्त करने का इच्छुक है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। Pop .ugc.ap.i n पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट और CV कॉलेज की मेल आईडी भेजनी होगी। READ ALSO :Eyes Tips : इस दीपावली अपनी आंखों को ऐसे रखें सुरक्षित दरअसल यह है कदम हायर एजुकेशन की पढ़ाई को ज्यादा इंडस्ट्री और जॉब ओरिएंटेड बनाने के लिए उठाया गया है।प्रोफेसर का प्रेक्टिस पद के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो अपनी फील्ड कॉमर्स ,आर्ट ,साइंस, मीडिया लिटरेचर, सिविल सर्विस, वाटरशेड विकास, कम्युनिटी डेवलपमेंट ,जैविक खेती छोटी हरित प्रणाली ,नगर पालिका योजना सार्वजनिक कामों में एक्सपर्ट है। उम्मीदवार का अपनी फील्ड में सीनियर पोजीशन पर काम से कम 15 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। READ MORE :Onion Price : आसमान से जमीन पर गिरा प्याज का भाव, प्याज की कीमत देखकर चौंक जाएंगे!