GST Funda: कपड़े खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान वरना ठग लिए जाओगे
Nov 6, 2023, 15:12 IST
Clothes GST: अकसर हर कोई कभी ना कभी खरीददारी करता ही है। जब हम खरीददारी करते हैं और उसका बिल लेते हैं तो बेफिक्र हो जाते हैं की हमारे पास बिल है और हमने उसके बराबर बिल पे किया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपके साथ बिल में भी ठगी हो सकती है(GST Funda)। इसलिए बिल से जुड़ी बारीकीयों को जानना भी आपके लिए जरूरी है। क्या है पुरी जानकारी और ऐसी ठगी से कैसे बचा जा सकता है जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: GST (नई दिल्ली): कुछ दिन बाद दिवाली है, यहाँ खरीददारी करने के लिए भीड़ लग जाती है और अच्छी खासी छुट भी मिलती है। अगर आप भी इस दिवाली पर खरीदारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आप कपड़े की यां किसी और चीज की खरीदारी करते हैं तो आपको दुकानदार जीतना बील बनाता है उतनी कीमत चुकानी होती है, लेकिन इस समय भी आपके साथ ठगी हो जाती है।