{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Congress: कुलदीप बिश्नोई की उम्मीदों को लगा झटका, कार्यसमिति की बैठक में भी नहीं हो पाए शामिल

 
Haryana Politics: हरियाणा के कांग्रेस केनेता कुलदीप बिश्नोई की समस्याओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पहले हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने की उम्मीदों पर पानी फिरा और अब उनकी मुलाकात सोमवार के दिन राहुल गांधी जी से भी नहीं हो पाई। Dainik Haryana News: #Politics Update(ब्यूरो):कुलदीप बिश्नोई कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं इसकी वजह से कुलदीप बिश्नोई कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल नहीं हो सके। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों को नहीं बुलाया गया था। यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी की कुलदीप बिश्नोई ( Kuldeep Bishnoi)की मुलाकात सोमवार को राहुल गांधी से होने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन ऐसा कुछ भी सोमवार को नहीं हो पाया। साल 2005 के बाद एक बार फिर से सियासी तलवार लटक रही है। Read Also: Confirmed Ticket : ट्रेन में सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, मिलेगी कंफर्म टिकट! एक समय हरियाणा के दिग्गज मुख्यमंत्री रहे भज्जन लाल( Bhajjan Lal) का परिवार आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां से समझ नहीं आ रहा की किस रास्ते से जाया जाऐ। साल 2005 में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला था। उस समय भूपेंद्र सिंह हुडडा को मुख्यमुत्री के पद के लिए चुना गया था। साल 2009 में कुलदीप बिश्नोई के 6 विधायक चुने गए थे इनमें से 5 तो कांग्रेस में चले गए थे। इसके बाद साल 2014 में कुलदीप बिश्नोई नें लोकसभा का चुनाव BJP की और से लड़ा था। लेकिन इसके बाद साल 2016 में अपनी पार्टी को फिर से कांग्रेस में मिला लिया था। इस बार हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव से कुलदीप बिश्नोई को यह उम्मीद थी की उनको हरियाणा में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाएगा। Read Also: Haryana News: हरियाणा के इन जिलों को मिलने जा रही नए रेलवे स्टेशनों की सौगात लेकिन कुलदीप बिश्नोई को बड़ा झटका लगा। हरियाणां में कांग्रेस की कमान भूपेंद्र सिंह हुडडा( Bhupendra Singh Hooda) के हाथों में सोंप दी गई। जो साल 2005 में देखने को मिला था वो 2023 में भी देखने को मिला। सियासी गलियारे गर्म हैं।