{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India Politics: पीएम आवस पर कल देर रात तक चली BJP की बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

 
Bjp Meeting: कल देर रात तक पीएम आवस पर देर रात तक बीजेपी की बैठक चली जिसमें अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा भी शामिल रहै। बीजेपी में कई दिनो से केंद्रा में बदलाव की बात उठ रही है। Dainik Haryana News: # Bjp Meeting Pm House(ब्यूरो): इन सभी अटकलों के बीच बीजेपी के बड़े नेताओं की कई बार बैठक हो चुकी है। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी नें मंत्री परिषद के साथ भी बैठक की थी जिसे मोदी जी ने टवीट कर सार्थक बताया था। Read Also: SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य मामला में Khan Sir की इंट्री ऐसा बताया जा रहा है की पीएम आवास पर ये अहम बैठक लगभग 3 घंटों तक चली। बीजेपी की ये बड़ी ही अहम बैठक बताई जा रही हैं, जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहै। लगातार बीजेपी के केंद्र में बदलाव की आवाज जोर पकड़ रही है। इस बीच पीएम आवास पर 3 घंटे तक चली यह बैठक बीजेपी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताई जा रही है। जैसे-जैस राज्यो में चुनाव प्रकिया नजदीक आती जा रही है, सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच चिंता का महौल बना हुआ है। Read Also: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम को जब एक महिला ने कहा आपका धाम एक सेटिंग है, सामने से आया ये जवाब सभी पार्टियों ने अपने को मजबूत बनाना शुरू कर दिया है, फिर चाहे वो कांग्रेस हो यां BJP। पार्टियों की बैठक होना शुरू हो चुकी है। एक दुसरे पर निशाने लगने शुरू हो चुके हैं। इसी बीच बीजेपी की और से PM आवस पर एक बैठक बुलाई गई, जो 3 घंटे तक चली।