{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jawan Box office Collection Day 1: शाहरूख की जवान ने पहले ही दिन तोड़े कमाई के सारे रिकार्ड

 
Jawan Movie: आप सबको इस बारे में तो जानकारी होगी ही के कल 6 सितंबर को शाहरूख खान की जवान भी रिलीज हो चुकी है। इससे पहले गदर 2 और ओएमजी 2 का जादू देखने को मिला था, फिर इसके बाद आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने भी अच्छी कमाई की। गदर 2 जहां 500 करोड़ पार कर गई तो ओएमजी 2 भी 150 करोड़ तक जा पहुंची और आयुष्मान खुराना भी 100 करोड़ के पार जा पहुंचे। इसके बाद शाहरूख खान की जवान ने रिलीज के पहले ही दिन कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जवान ने पहले ही दिन की मोटी कमाई। Dainik Haryana News: Jawan 1st Day Collection(ब्यूरो): बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान की फिल्म पठान ने भी जबरदस्त कमाई की थी। पठान लोगों को काफी पसंद आई थी। इसके बाद शाहरूख की जवान भी कुछ कम नहीं और लोगों का जवान का बेसब्री से इंतजार था। देश में ही नहीं विदेशों में भी जवान की टिकट एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। कल 6 सितंबर को जवान रिलीज हुई और आते ही पहले दिन पर्दे पर धुम मचा दी। साल 2023 बॉलीवुड के लिए बड़ा ही जबरदस्त जा रहा है। लगता है इस साल के अंत तक 2 से 3 हजार की कमाई बाक्स आफिस पर देखने को मिल सकती है। लोग बॉलीवुड को भुलते ही जा रहे थे, लेकिन एक के बाद एक हिट फिल्मों ने बॉलीवुड को फिर से जिंदा कर दिया है। Read Also: Rahul Gandhi: राहुल गांधी की मुश्किलों में इजाफा, सदस्यता बहाली को सुप्रीम कोर्ट में किया गया चलेंज पहले पठान, फिर गदर 2 का गदर, इसके साथ ही OMG 2 मे भोले शंकर और फिर आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 का जादू देखने को मिला। इनका जादू धीरे-धीरे कम होने लगा तो जवान आ गई जो आने से पहले ही हिट हो चुकी थी। जवान फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़ों का अनुमान आ चुका है। फिल्म पहले ही दिन सब रिकार्ड तोड़ती नजर आने वाली है। जवान के पहले दिन के कनेक्शन का अनुमान लगाया जा रहा है, कि फिल्म अपने पहले ही दिन 80 से 90 करोड़ की कमाई करती नजर आने वाली है। हालांकि यह फिल्म के शुरूआती आंकड़े है। आज शाम तक शाहरूख खान की जवान के पहले दिन की कमाई के सही आंकड़े सामने आ जाएंगें। Read Also: Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान के गेंदबाजों का कहर, बांग्लादेश चारों खाने चित्त लेकिन एक बात तो तय है, शाहरूख खान, विजय शेतूपति और नयनतार की जोड़ी अपने पहले ही दिन सारे रिकार्ड तोड़ती नजर आने वाली है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो भारत मे पहले ही 5 लाख से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकी थी और रिलीज के पहले दिन कितनी हुई होगी इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं।