Election Update : युवा नेता सुनील कौशिक अरड़ाना संकल्प पत्र लेकर पहुंचे पर गांव वासियों ने फूल माला से किया जोरदार स्वागत
Dainik Haryana News,Lok Sabha Chunav 2024(नई दिल्ली) हरीश मदान: असंध विधानसभा के गांव गांव में कांग्रेस पार्टी के घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत युवा नेता सुनील कौशिक अरड़ाना संकल्प पत्र लेकर पहुंचे पर गांव वासियों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया वही सुनील कौशिक अरडाना ने कहा भाजपा पार्टी के विकास कार्यों की खुल रही है पोल क्योंकि स्कूलों में पूरे टीचर नहीं ऑफिस में पुरे कर्मचारी नहीं जो भी नौकरियों के फॉर्म निकलते हैं.
उनसे आम गरीब जनता से पैसे लेते हैं और पेपर लिक हो जाते हैं आज के समय में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन हैं जिसकी वजह से गांव के युवा बच्चे विदेशों की तरफ रुख कर रहे है और जिसकी वजह से गांव के गांव खाली हो गए हैं हरियाणा के सभी लिंक रोड़-सड़के टूटी हुई हैं कोई लोकल सड़क ऐसी नहीं जो ठीक ठाक हो. कौशिक ने कहां हर घर कांग्रेस, घर घर कांग्रेस अभियान जिसमें हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ,पर्व मुख्य मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुडा,
READ MORE :Happy Yojana Haryana Apply Online : हरियाणा रोडवेज बसों में इन गरीब लोगों को मिलेगी फ्री बस सेवा
महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सांसद श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक शमशेर सिंह गोगी डॉ.उमाशंकर पांडे अरविंद असंध प्रभारी जी के आदेश पर युवा नेता कांग्रेस सुनील कौशिक अरडाना पूर्व जिला पार्षद करनाल के नेतृत्व में सुनील कौशिक अरडाना कहा ने में कांग्रेस पार्टी छोटा सा कार्य कर्ता हूं जो पार्टी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं हर कार्य को करने का प्रयास करूंगा | इस मोके पर ओमदत कौशिक असंध सतीश भारद्वाज, नरेश शर्मा, जोगिंदर कश्यप बलविंदर वाल्मीकि आदि उपस्थित है