Lok Sabha Elections News: लोकसभा चुनाव में नहीं डाला वोट तो खाते से कट जाएंगें 350 रूपये सच यां झुठ?
Sep 16, 2023, 11:50 IST
Breaking News: लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दुर नहीं। लेकिन इससे पहले एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है। अगर लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाला तो अपने आप खाते से 350 रूपये कट जाएंगें। अगर खाते में 350 की राशी नहीं होगी तो मोबाइल रिचार्ज करवाते समय इस राशि का भुगतान करना होगा। इस बारे में जानकारी पानीे के लिए बनें रहें हमारी खबर के साथ अंत तक। Dainik Haryana News: Newspaper Cutting Viral News(चंडीगढ़): लोकसभा चुनाव अब नजदीक आ पहुंचे हैं। इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां इसके लिए अपने कमर कसती नजर आ रही है। एक दुसरे पर वाद विवाद को दौर शुरू हो चुकसा है। इस बीच एक अखबार की कटिंग ने तहलका मचा दिया है। इस अखबार की कटिंग में लिखा है कि अगर आपने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाला तो खाते से 350 रूपये कट जाएंगें। अगर आपके खाते में 350 रूपये नहीं होंगें तो आपको इसका भुगतान मोबाइल रिचार्ज करवाते समय करना होगा। भुगतान से बचने का कोई उपाय नहीं होगा। Read Also: Hardworking Countries : आईए जानते हैं कौन से हैं दुनिया के सबसे मेहनती देश जो भी लोग वोट डालने नहीं जाएंगें उनकी पहचान आधार कार्ड से की जाएगी और जो भी खाते आधार कार्ड से लिंक होगे उनमें से 350 रूपये की राशी काट ली जाएगी। इसमें लिखा गया की इसको लेकर किसी प्रकार की शिकायत भी दर्ज नहीं की जा सकेगी, क्योंकि आयोग ने इसके लिए पहले ही कोर्ट से इजाजत ले ली है।