{"vars":{"id": "112803:4780"}}

MP New CM:  मध्य प्रदेश के नए सीएम का नाम सुनकर सभी की आंखे फटी रह गई

 
Mohan yadav New CM MP: एमपी में जहां बीजेपी को छप्पर फाड़ मिले हैं तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बीजेपी की बनी है। हर राज्य में जहां बीजेपी ने जीत हासिल की है वहां के सीएम चेहरे चौंकाने वाले हैं(MP New CM), लेकिन जब मध्य प्रदेश के नए सीएम का नाम लिया गया तो सभी के होश उड़ गए और कुछ समझ में नहीं आया की ये नाम आया कहाँ से। एमपी के नए सीएम के रूप में मोहन यादव का नाम लिया गया तो बाहर खड़े पत्रकार भी चौंक गए। Dainik Haryana News:Madhya Pradesh New CM(नई दिल्ली): मोहन यादव का नाम तो एमपी में कहीं भी नहीं था। भोपाल में जब बीजेपी मुख्यालय में एमपी के नए सीएम का नाम बताया गया तो सभी चौंक गए और बाहर खड़े पत्रकार भी चौंक गए। मोहन यादव का नाम लिया गया जो कहीं भी एमपी में सीएम फैस में महोन यादव का नाम नहीं था। बीजेपी के इस निर्णय ने न्यूज में तहलका मचा दिया। Read Also: Article 370 Ended : अर्टिकल 370 खत्म, लेकिन अभी भी है 13 राज्यों में लागू जानें इस आर्टिकल की पावर द हिन्दू की रिपोर्ट में लिखा गया जो लोग शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद सिंह पटेल के सीएम बनने के लिए नारे लगा रहे थे वो मोहन यादव का नाम आगे आते ही मोहन यादव के नारे लगाने लगे। जहाँ मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, पाटिल का नाम सबसे आगे चल रहा था। इसके इलावा 2 नाम और एमपी में सीएम पद के दावेदार थे। 4 नामों को लेक एमपी सीएम में तगड़ी दावेदारी चल रही थी। लेकिन जैसे ही सीएम का नाम घोषित किया गया सभी के चेहरे देखने लायक थे। Read Also: Garlic price : लहसुन की कीमतों में आई तेजी, आम जनता हुई परेशान मोहन यादव ((MP New CM))का नाम लिया गया। यादव के नाम ने सभी को चौंका दिया। मोहन यादव का नाम तो एमपी में सीएम पद की रेस में भी नहीं था। लेकिन बीजेपी की सोच अलग है उनके काम करने का तरीका अलग है। उनकी सोच का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।