{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने किया जबरदस्त डांस, देखकर बावले हुए लोग

 
Muskan Ka Dance Video : मुस्कान बेबी ने किया रागिनी प्रतियोगिता में बहुत ही जबरदस्त डांस यह डांस लोगों बहुत ही पंसद आया यदि आप भी देखना चाहते हो मुस्कान बेबी का डांस तो हमारी खबर के साथ जुड़ें। Dainik Haryana News, Latest Dance Video( New Delhi) : मुस्कान बेबी ने बहुत ही अच्छा डांस किया है. उन्हे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों कि बहुत अधिक बिड होती है. समय के साथ उन्होने हरियाणवी रागिनी प्रतियोगिता में खुद को कई कलाकारों के बीच स्थापित किया है। इस कि शुरूआत सबसे पहले सपना चौधरी से होती है। Read Also : Sonipat News : सोनीपत में गांव के सरपंच को गोलियों से किया छल्ली, ये थी मारने की वजह लेकिन उनके बाद गोरी नगोरी, रचना तिवारी से लेकर मुस्कान बेबी तक ऐसी बेहतरीन डांसर है, जिन्हें देखने के लिए लोग उमड़ उठते है। यूटयूब पर सपना एंटरटेनमेंट चैनल ने एक महीने पहले मुस्कान बेबी का एक ऐसा ही डांस वीडियो शेयर किया हैं, लेकिन सफेद कुर्ती में मुस्कान बेबी बहुत ही सुदर लग रही है कि दिल छू जाना आसान हैं. Read More : Today Rasifal : इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगा धन, जान ले अपना राशिफल इस वीडियो में मुस्कान बेबी हरियाणवी गाना जाटनी का प्यार पर डांस कर रही हैं। कभी वह अपना हरा दुपटÞ्टा संभालती हैं तो कभी भीड़ को देख कर आंख मारती हैं. उनकी इन अदओं को देख लोग पागल हैं. मुस्कान बेबी जिस गाने जाटनी का प्यार पर डांस कर रही हैं उसे बॉबी फौजी ने रलिज किया हैं जबकि मेवरिक्स ने इसमें रैप किया है। यह गाना 2018 में रिलीज हुआ था।इसका म्यूजिक गगन हरियाणवी ने तैयार किया है, जबकि गाने के बोल गीतकार हरविंदर डागर ने लिखे हैं। इस गाने का बोल भी ऐसे हैं कि यह एक बार में ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. आपको मुस्कान बेबी की परफॉर्मेस कैसी लगी