{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pakistan Fan Reaction After Loss Match: पाकिस्तान की हार के बाद मैच देखने आए एक चाचा अस्पताल में एडमिट

 
Pakistani Chacha Admit Hospital Pakistan loss Match: कल भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मुकाबला खेला गया जहां भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी। Dainik Haryana News:Uncle Chicago(ब्यूरो): अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी, जहां 154 पर 2 विकेट होने पर ऐसा लग रहा था कि आज पाकिस्तान 300 के पार आसानी से चली जाएगी। लेकिन ऐसा जलजला आया भारत के गेंदबाजी की पुरी की पुरी पाकिस्तान टीम 191 पर ही सीमट कर रह गई। पाकिस्तान के मैच हारते ही चाचा शिकागो को अस्पताल एडमिट करना पड़ा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जब भी हुआ है, कुछ ना कुछ बवाल होता ही है। दोनों ही देशों के लोगों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी रहती है। पाकिस्तान से तो कई बार टीवी तक फुटने की खबरें सामने आई हैं(Pakistan Fan Reaction After Loss Match)। Read Also: Breaking News: समुद्र किनारे पति-पत्नी को टहलना पड़ा महंगा, अचानक से घटी बड़ी घटना दोनों टीमों के के चाहने वाले बहुत हैं। भारत ने लगातार 8 वीं बार पाकिस्तान को हराया है। इस बार की हार तो बड़ी ही शर्मनाक हार है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 30 ओवर में ही हार का स्वाद चखा दिया। टीम चाहे कोई सी भी हारे, हारने के बाद उनके चाहने वालों का दर्द छलक ही जाता है। पाकिस्तान की इतनी बुरी हार के बाद मैच देखने आए चाचा शिकागो जो पाकिस्तान की टीम के लिए चियर करने पहुंचे थे, हार के बाद चाचा का बीपी हाई हो गया और उनकी तबियत खराब हो गई। चाचा को तुरंत स्टेडियम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल चाचा शिकागो की तबियत ठीक है। Read Also: England vs Afghanistan: आज आमने-सामने होगी इंग्लैंड और अफगानिस्तान चाचा शिकागो पाकिस्तान को सपोर्ट करने हर जगह जाते हैं। चाचा शिकागो महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे कई बार मुलाकात भी कर चुके हैं।