{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rahul Gandhi: संसद भवन में सेंध को लेकर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना, बेरोजगारी को बताया कारण

 
India Alliance: इन दिनों दो मामले खुब चर्चा में चल रहे हैं एक तो संसद भवन की सुरक्षा में चुक। दुसरा है संसद भवन की सुरक्षा में हुई चुक (Parliament House security Breach) के बाद सांसदों का गृह मंत्री अमित शाह का बयान। अब तक 146 सांसदों का निलंबीत किया जा चुका है। राहुल गांधी ने सुरक्षा में चुक का कारण बढ़ती बेरोजगारी को बताया है। जानें जंतर मंतर पर भाषण देते हुए क्या कहा राहुल गांधी नें। Dainik Haryana News: Rahul Gandhi Speech Jantar Mantar(चंडीगढ़): संसद भवन का मुद्दा अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इसके चलते 146 सांसद निलंबीत किए जा चुके हैं। सारे ही नीलंबीत नेता इसका विरोध करने के लिए जंतर मंतर पर इक्ठा हुए हैं। यहीं से राहुल गांधी का एक भाषण तेजी से वायरल हो रहा है। राहुल गांधी सांसद में कुदने का मामला बेरोजगारी से जोड़ते दिखे। राहुल गांधी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को देशभक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई। सुरक्षा में चुक पर ये राहुल गांधी का सीधा निशना था। Read Also: Israel-Hamas War : वियतनाम के बाद इजरायल ने मचा दी तबाही, मौत का आंकड़ा पहुंचा इतने हजार

अंदर आने का कारण बेरोजगारी

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि जो लोग गैस का सिलेंडर अंदर लेकर पहुंच गए वो कुछ और भी ला सकते थे। जब कुछ दिन पहले संसद में 2से 3 युवक कुदकर अंदर आ गए थे, थोड़ा सा धुंआ फैलाते ही अपने आप को देश भक्त कहने वाले भाग गए, उनकी हवा निकल गई। सवाल इस बात पर उठता है वो अंदर क्यों आए और इसका कारण बेरोजगारी है।

युवा चलाते हैं साढे 7 घंटे फोन

राहुल गांधी ने कहा की मैने एक सर्वे करने को कहा देश में जो युवा सेल फोन लिए हुए हैं वो इंस्टा और फैसबुक पर कितने समय रहते हैं। जब इस छोटे से सर्वे कर नतीजा मैन देखा तो होंस उड़ गए और साढ़े 7 घंटे का समय सामने आया। देश में भयंकर बेरोजगारी है। Read Also: Today Haryana Weather: आज रात से ही बदलेगा मौसम, कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार

सांसद हैं जनता की आवाज

राहुल गांधी जी ने कहा कि इन सांसदों ने अमित शाह से दो सवाल क्या पुछ लिए 150 को बाहर का रास्ता दिखा दिया। ये 150 लोग जनता की आवाज हैं। हम सब विपक्ष के नता एक साथ खडे हैं। आप जीतना इंडिया अलायंस को डराओगे हम उतनी ही महोब्बत फैलाएंगें। ये मोहब्बत और नफरत की लड़ाई है।