Rahul Ghandi Defamation Case: संजय रावत ने राहुल गांधी को संसद में बहाल ना करने पर कहा सरकार डरी हुई है और क्या करोगे इस पर!
Aug 6, 2023, 16:36 IST
Sanjay Rawat on Rahul Ghandi Defamation Case: शिव सेना नेता संजय रावत ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर सरकार और स्पीकर को अच्छी खासी सुना डाली। संजय रावत( Shiv Sena leader Sanjay Rawat)का कहना है कि आज सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी (Rahul Ghandi) को राहत मिले 3 दिन हो गए, लेकिन संसद स्पीकर इस पर जांच करना चाहते हैं। Dainik Haryana News:Sanjay Rawat(ब्यूरो): जब सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी तो स्पीकर ने झट से राहुल गांधी की सदस्यता रद कर दी थी। लेकिन अब (SC) सुप्रीम कोर्ट ने उनके केश को खारिज कर दिया है और उन बातों को 3 दिन का समय हो गया। राहुल गांधी को संसद में बहाल करने के लिए स्पीकर को स्टडी करनी है। क्या आपने सदस्यता रद करने से पहले स्टडी की थी। अब क्या आपको इस पर PHD करनी है?