{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rahul Ghandi Defamation Case: संजय रावत ने राहुल गांधी को संसद में बहाल ना करने पर कहा सरकार डरी हुई है और क्या करोगे इस पर!

 
Sanjay Rawat on Rahul Ghandi Defamation Case: शिव सेना नेता संजय रावत ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर सरकार और स्पीकर को अच्छी खासी सुना डाली। संजय रावत( Shiv Sena leader Sanjay Rawat)का कहना है कि आज सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी (Rahul Ghandi) को राहत मिले 3 दिन हो गए, लेकिन संसद स्पीकर इस पर जांच करना चाहते हैं। Dainik Haryana News:Sanjay Rawat(ब्यूरो):  जब सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी तो स्पीकर ने झट से राहुल गांधी की सदस्यता रद कर दी थी। लेकिन अब (SC) सुप्रीम कोर्ट ने उनके केश को खारिज कर दिया है और उन बातों को 3 दिन का समय हो गया। राहुल गांधी को संसद में बहाल करने के लिए स्पीकर को स्टडी करनी है। क्या आपने सदस्यता रद करने से पहले स्टडी की थी। अब क्या आपको इस पर PHD करनी है?

संजय रावत(Sanjay Rawat) ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की करी मांग

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद शिवसेना के नेता संजय रावत ने लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी की संसद सदस्यता के लिए उनकी अयोग्यता को रद्द करने की मांग की। राहुल गांधी को संसद से निकाल फैंकना पहले से ही सोची समझी साजिश थी। Read Also: Business News: गाय का गोबर बिकता है इतना महंगा, एक किसान ने इस बिजनेस से गांव में बनाया एक करोड़ का बंगला संजय रावत ने कहा कि मुझे एक बात समझ नहीं आ रही सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा क्यों सुनाई। हाई कोर्ट को इस पर अपना रूख अपनाना चाहिए था। परंतु गुजरात में किसी भी अदालत का संविधान एंव इंसाफ से संबंधित नहीं है। मोदी सरनेम मानहानि केस में गुजरात की एक अदालत ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसकी वजह से उनको अयोग्य ठहराते हुए सदस्यता रद्द कर दी गई थी और उनका घर भी ले लिया गया था। Read Also: Amrit Bharat Station Scheme: विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले PM नरेंद्र मोदी ना हमें कुछ करने देंगें ना खुद कुछ करेंगे, लेकिन 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को रद्द कर दिया और मामले पर रोक लगा दी। जल्द ही राहुल गांधी के संसद में लौटने की बात कही जा रही है। Note: दैनिक हरियाणा न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता.