{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Recipe : घर में ही बनाएं रैस्टोरेंट जैसे स्वादिस्ट चिली चीज नान,फालो करें ये रेसिपी

 
Chilli Cheese Naan Recipe: अक्सर लोग खाना खाने के लिए रैस्टोरेंट में जाते हैं। कोई भी मौका हो रैस्टोरेंट का जायकेदार खाना खाना नहीं भूलते। लेकिल कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने घरों से बाहर रहते हैं और उनको बाहर का ही खाना खाना पड़ता है। इसलिए वो घर का खाने को तरस जाते हैं Dainik Haryana News: Cheese Naan Recipe(चंडीगढ़): हम दोनों के लिए ही समाधान लेकर आए जो लोग घर का खाना चाहते हैं और जो लोग बाहर का खाना चाहते हैं। आपके लिए चीज नान की रेसिपी लेकर आए हैं। इन टिप्स को फालो करेके आप घर में ही स्वादिस्ट नान बना सकेंगे। खाते खाते ऊंगलियां तक चाट जाएंगे। इस प्रकार बनाएं चीली चीज नान सबसे पहले 1 कप मैदा लिजिए, 1 चम्मच एक्टिव ड्राई यिसट, कप का चौथा हिस्सा दही का, आधा चम्मच चीनी, Read Also: Health News : सुबह, दोपहर, शाम किस समय नहीं खाना चाहिए केला 2 बड़े चम्मच तेल, ताजा हरा धनिया, 1 चम्मच चिली फलैकस, 2 बड़े चम्मच मक्खन, आधा कप मोजरेला चीज, 2 हरि मिर्च, सवाद अनुसार नमक, आगे की प्रकिया सबसे पहले चीनी, एक्टिव ड्राई यीसट को गुनगुने पानी में मिलाकर 10 से 15 मिनट खमीर बनने तक रख दें। Read Also: UP News : यूपी में रोडवेज बसों में अब इन लोगों का नहीं लगेगा किराया इसके बाद मैदा, तेल, दही, और नमक को मिलाकर अच्छे से गुंथ लें और फिर एक घंटे तक गिले कपड़े से ढ़ककर किसी गर्म स्थान पर रख दें। इसके बाद इसमें बची हुई चीजें मिलाकर अच्छे से मिक्स करके, तब तक रख दें जब तक आटा फूल कर दोगूना ना हो जाए। इसके बाद चीली नान बनने के लिए तैयार है। अब आटे को भागों में तोड़कर बेलन से गुंथ लें और फिर बीच में चिली पावडर छिड़कें और किनारों को सिल करते हुए चीली नान को अच्छे से पकाएं। पकने के बाद पुरी तरह से चीली नान खाने के लिए तैयार हैं।