{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Seema Haider Case: सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की बात पर क्या बोले सचिन के पिता

 
Seema Haider and Sachin : सीमा हैदर और सचिन के प्यार के चर्चे अब देश के कौने-कौने में हो रहे हैं। एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं । सीमा हैदर ने और सचिन का ये पबजी वाला प्यार आजकल खुब चर्चा में बना हुआ है। Dainik Haryana News: #Seema Haider Case New Update(ब्यूरो): पाकिस्तान की और से सीमा हैदर और उसके बच्चों को वापसी की मांग उठ रही है। सीमा के पति गुलाम हैदर अपने बच्चों की वापसी की मांग कर रहे हैं तो एक वायरल वीडियो में पांच से छह लोग हाथ में हथियार लेकर सीमा को वापस भेजने की मांग कर रहे हैं। सीमा हैदर ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। इस मामले में सचिन के पिता से पुछा गया तो उनका कहना है कि सीमा अब हमारे घर की बहु बन चुकी है। हमारी ही नहीं अब वो पुरे देश की है। हमारे आस-पड़ोस गली महौले के लोग बधाई देकर जा रहे हैं। Read Also: IND vs WI: मैच का पहला दिन रहा भारत के नाम  शादी तो इनका हो चुका लेकिन अब में अपने समाज के हिसाब से इनकी शादी करवाऊंगा। सचिन के पिता मोदी जी से योगी जी से गुहार लगाते नजर आए। सचिन के पिता से सीमा हैदर के पाकिस्तानी एजेंट होने की बात पुछी गई तो उनहोंने इस बात से साफ इंकार कर दिया तथा कहा की ऐसा नहीं हो सकता। चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने के बारे में पुछा तो सचिन के पिता का कहना है कि अगर बच्चे अपनी मां के साथ रहना चाहते हैं तो वो यही रहेंगे और अगर बच्चे वापस जाना चाहते हैं तो वो ले जाए। Read Also: Funny Jokes: 100 से भी ज्यादा चुटकलों का भंडार इसमें बच्चों की मरजी है कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। हमने पाकिस्तान की सीमा को हिन्दुस्तान की रानी बना दिया। ये हमारे घर की रानी है हमने इनको और बच्चों को पुरी तरह से अपना लिया है।