{"vars":{"id": "112803:4780"}}

TamilNadu News : तमिलनाडु के कृष्णागिरी में पटाखा यूनिट में धमाका, 8 लोगों की हुई मौत

 
Krishna Giri of Tamil Nadu : तमिलनाडु के कृष्णा गिरी जिले में पटाका यूनिट में धमाका हो गया वहां 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 महिलाएं थी और आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ। Dainik Haryana News,TamilNadu Live News(नई दिल्ली): कृष्णागिरी जिले के पझायापेटई पटेल में पटाखा बनाने की एक यूनिट में सुबह 10:00 बजे आग लग गई। 2 मजदूर पटाखा बनाने वाले बारूद को उठा कर ले जा रहे थे। तब बारूद फट गया और 12 से 15 लोग काम कर रहे थे कई लोग घायल हो गए जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई इसमें 3 महिलाएं शामिल थी। READ ALSO :Haryana Govt. : एक महीने बाद हरियाणा सरकार ने इस फैसले को क्यों लिया वापस? इस भीषण आग ने कई घरों को भी चपेट में ले लिया और दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ। पुलिस फायर ब्रिगेड और बचाओ सेवा कर्मियों ने तुरंत पहुंचकर घायलों को कृष्णागिरी अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे दो दिन पहले शिवकाशी शहर में विद्युत नगर में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में दो लोगों की मौत हो गई थी। READ MORE :Child and Women Development Planning : बाल एवं महिला विकास नियोजन में आई नई भर्ती, बिना इंटरव्यू के होगी सीधी भर्ती लड्डू के कचीपुरम में भी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए थे वहीं पर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए आई हुई थी लेकिन हादसे का अभी तक कोई विशेष सुराग नहीं मिल पाया है