{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed New Fashion: उर्फी जावेद ने पहनी जंजीर, बदन छुपाने के लिए किया ये काम

 
Urfi Javed New  Dress: उर्फी जावेद के तो अंदाज ही निराले हैं। उनको देखकर चौंकना कोई नई बात नहीं है। उनके फैशन को देख आंखें फटी की फटी रह जाती है। उनके फैशन के बारे में समझ पाना किसी के बस की बात नहीं। Dainik Haryana News: Urfi Javed New Look(चंडीगढ़): उर्फी जावेद के फैशन का पता बस उन्ही को होता है। वो क्या पहनकर आने वाली हैं, इसकी जानकारी उनको देखकर ही पता लगती है। इस बार तो उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा पहना की बदन ढ़कने के लिए हाथों से ही ये काम करना पड़ गया। उर्फी जावेद ने जब अपनी नए फैशन की झलक दिखाई तो देखने वाले घुरते ही रह गए। उर्फी जावेद ने इस बार अपने बदन को जंजीरों से जकड़ा था। उर्फी जावेद के बदन पर लगी जंजीर बहुत पतली और कम थी। ये जंजीरें उर्फी जावेद के बदन को नहीं ढ़क पा रही थी। Read Also: Sri Lanka vs Bangladesh : एशिया कप सुपर -4 का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच, जो हारा समझो वो बाहर बदन पर जंजीर और मंकी कैप पहने उर्फी जावेद कहर लग रही थी। जैसे ही उर्फी जावेद ने अपने इस फैशन की अपडेट दी वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वैसे भी सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद खुब चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से अपने चेन वाले लुक को लेकर चर्चा में चल रही हैं। जब उर्फी जावेद के बदन पर लिपटी ये चैन उनके बदन को नहीं ढ़क सकी तो उर्फी जावेद ने अपने हाथों से ये काम कर लिया। उर्फी जावेद का ये फैशन देख उनको काफी लोगों के मैसेजों का सामना करना पड़ा। लेकिन उर्फी जावेद इन सब बातों से बहुत आगे निकल चुकी है। Read Also: Aditya L-1 Live: आदित्य एल-1 का सफर रहने वाला है कुछ ऐसा 10 प्वाइंट में समझें पुरी जानकारी उनको किसी के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपने मन की ही करती हैं। यदि को अपनी सीमा पार करता है तो ये सुंदर सी हसीना उसको जवाब देने से भी पिछे नहीं हटती। उर्फी जावेद का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है।