{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Uttar Pradesh News : हमारे किसान भले जरूर हैं; परंतु...... रालोद की सोशल मीडिया पर पोस्ट 

Meerut News : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बहुत सुलझे हुए इंसान हैं और वो पढ़े लिखे हैं राजनीति को समझते हैं मुझे उम्मीद है कि वो किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमजोर नहीं होने देंगे। उनके पोस्ट से किसानों में हौंसला बढ़ा है।
 

Dainik Haryana News,Meerut Latest News(नई दिल्ली): रालोद ने अपने एक्स आकउंट से किसानों को लेकर पोस्ट किया गया है। रालोद मुखिया की तस्वीर लगाकर लिखा गया है कि हमारे किसान भले जरूर हैं पर मूर्ख नहीं हैं। किसान बहुत समझदार हैं व सशक्त हैं। रालोद और बीजेपी की नजदीकियों को लेकर पोस्ट से हलचल होती दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगना तय है.

READ ALSO :UP Govt New Scheme : उत्तर प्रदेश के किसानों को अब सरकार हर महीने देगी इतने रूपये

ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(SP President Akhilesh Yadav) ने कहा है कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी(RLD President Jayant Chaudhary) बहुत सुलझे हुए इंसान हैं और वो पढ़े लिखे हैं राजनीति को समझते हैं मुझे उम्मीद है कि वो किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमजोर नहीं होने देंगे। उनके पोस्ट से किसानों में हौंसला बढ़ा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव रालोद से गठबंधन की पहले ही घोषणा कर चुके हैं।

सीटें चिहिनत करने और सपा की तरफ से तीन पर रालोद के चुनाव विशान पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की शर्त पर अडचन आ रही है। सपा चाहती है कि कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में प्रत्याशी सपा का हो, जो रालोद के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरे. सपा के समक्ष मुजफ्फरनगर सीट पर रालोद ने दावा किया था, जहां बीते चुनाव में दिवंगत अजीत सिंह महज छह हजार मतों से हार गए थे. रालोद नेताओं ने कैराना और बिजनौर सीट सपा के बताए प्रत्याशियों को देने पर सहमति  भी दी थी। 

READ MORE :UP Latest News: यूपी के सीएम ने किया बड़ा ऐलान, अब किसानों को हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन

लेकिन मुजफ्फरनगर और हाथरस सीट को लेकर दोनों दलों के बीच दूरियां बच गई। रालोद बीजेपी की नजदीकियों की सूचनाओं के बीच सियासी गलियों में अपने समीकरण लगाने शुरू कर दिए हैं। रोलाद नेतृत्व ने अभी तक नो इनकार किया और ना ही इकरार किया है जिसकी वजह से चर्चा लगतार चली हुई है। 

नोट : दैनिक हरियाणा न्यूज इकसी पूष्टि नहीं करता है।