{"vars":{"id": "112803:4780"}}

कल से तेलंगाना में शुरू होगा कांग्रस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान

 
Dainik Haryana News : जैसा की आप जानते हैं राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा हो पहले ही शुरू किया हुआ है ऐसे में कल से तेलंगाना में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी मुलुगु मंडल के मदराम से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हो शुरू करने जा रहे हैं। बता दें, इस यात्रा में प्रदेश प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रस कमेटी के नेता माणिकराव भी मुख्य अतिथी के रूप में शामिल होंगे।       आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माणिकराव जी का कहना है कि इस अभियान के दौरान राहुल जी हर एक घर में जाकर लोगों से बातचीज करेंगे। उनका कहना है कि कांग्रस के सभी नेता इस यात्रा को अपनी अपनी जगह और राज्यों से शुरू करेंगें और यह भी इस दौरान तय हो चुका है कि कौन सा नेता किस जगह से यात्रा को शुरू करेगा।   Read Also: Voter ID में आपका नाम भी हो गया है गलत, ऐसे करें घर बैठे ठीक हर घर पहुंचेगा राहुल गांधी का संदेश :     माणिकराव जी का कहना है कि कल से यात्रा लगातार चलेगी और उसके बीच में 24,25, और 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में रायपुर में AICC की बैठक होने के कारण तीन दिन कार्यक्रम को रोका जाएगा। माणिकराव का कहना है कि इस यात्रा में लोगों के घर जाकर राहुल जी भाजपा के किए वादों को याद दिलाएंगे।     तेलंगाना के हर राज्य में होगी यात्रा :   Read Also: Success Story : बकरियां चराने वाला बन गया IFS,जानें सफलता ही कहानी   टीपीसीसी(TPCC) प्रमुख रेवंत रेड्डी ने जानकारी दी है कि 7 विधानसभा को 10 दिनों के अंदर ही कवर कर लिया जाएगा। रिपोर्ट से जानकरी मिल रही है कि तेलंगाना के हर एक जिले में यात्रा को शुरू किया जाएगा और लोगों के घर जाकर उन तक संदेश को पहुंचाया जाएगा।     बड़ी परेशानी में है तेलंगाना :     टीपीसीसी(TPCC) प्रमुख रेवंत रेड्डी ने बताया है कि साल 2003 में चंद्रबाबू नायडू के शासन में तेलंगाना जैसे संकट को झेल रहा था आज भी वहां पर ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। उनका कहना है कि कांग्रेस की और से राज्य में ही नहीं बल्की कं्रद में भी सरकार की और से काफी अच्छे काम किए गए हैं जिनके कारण ही पार्टी सत्ता में आई थी।