Acharya Chanaky Niti :इन स्त्रीयों को कभी न आने दे घर के अदर, आ सकता है बडा सकट
Dec 21, 2023, 16:08 IST
Chanaky Niti :आचार्य चाणक्य की नीति में स्त्रीयो कि उन बातो के बारे में बताया है जो समाज में अच्छी नही है। हमें इन तीन प्रकार की स्त्रीयो से बचकर रहना चाहिए क्योकि स्त्री घर को उद्धार भी कर सकती है और बर्बाद भी कर सकती है आइए जानते है उन तीन प्रकार कि स्त्रीयो के बारे में । Dainik Haryana News,Acharya Chanaky Tips (New Delhi) : आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रीया समाज का उद्धार भी कर सकती है और समाज को बर्बाद भी कर सकती है। आचार्य चाणक्य कहते है कि इस तरह कि स्त्रिायों से बचना चाहिए क्योंकि ये स्त्रियां घर को बर्बाद कर सकती है। Read Also : DRDO में इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन