{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Alluvial Soil of Ganga : इस मिट्टी के लेप से होती हैं ये बीमारियां ठीक, अभी जानें

 
Soil of Ganga : आज के समय में ब्यूटी के बहुत से प्रोडक्ट मार्केट में आते हैं, लेकिन उनसे आपके चेहरे और शरीर को इतने फायदे नहीं मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मिट्टी के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी बीमारियों को दूर करती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,jalodh mittee(ब्यूरो): आजकल के लोग अपनी त्वचा को खास निखार पाने के लिए बहुत से प्रोडक्ट को लाते तो हैं लेकिन न्चूरल निखार नहीं आता है। इनके इस्तेमाल से तो कई बार हमारा चेहरा खराब हो जाता है। लेकिन आज हम आपको गंगा की जलोढ़ मिट्टी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बहुत से गुण पाए जाते हैं और आपके शरीर के लिए लाभदायक होती है। इसके साथ क्ले संबंधी जो मिनरल्स होते हैं। READ ALSO :Cyber Crime News: अगर आप भी हो जाएं साइबर क्राइम का शिकार तो तुरंत करें ये काम, पैसे होंगे वापस कई बार हमारे शरीर पर जलन होती है तो उस हिस्से पर इस मिट्टी को लगा लेना चाहिए, मृदा व कृषि विभाग के विशेषज्ञ प्रो. अशोक कुमार सिंह कहते हैं कि मिट्टी शरीर को राहत और ठंड देती है व शरीर से गंदगी को साफ कर देती है। ये मिट्टी गंगा के तट पर ज्यादा मिट्टी के जमाव वाली जगह पर पाई जाती है, किनारे पर जो मिट्टी होती है उसे आपको इस्तेमाल नहीं करना है। उसमें बालू और शील्ड की मात्रा ज्यादा होती है।

ये होते हैं गंगा की मिट्टी के लाभ :

READ MORE :Mathuradhish Temple : 400 साल से इस मंदिर में भगवान रातभर खेलते हैं चौपड़! जहां पर ज्यादा मिट्टी होती है वहां से ही प्रयोग में लानी चाहिए। इस मिट्टी में क्ले ज्यादा मात्रा पाई जाती है। यह मिट्टी हल्के भूरे रंग की होती है, जो शरीर के लिए काफी लाभदायक होती है। इस मिट्टी में पूरी तरह से साबुन के गुण पाए जाते हैं जो साइड इफेक्ट भी नहीं होने देती है। इस मिट्टी में सोडियम, पोटैशियम, मैग्निशियम, कैल्शियम, इंके सल्फेट और कार्बोनेट्स भी पाए जाते हैं.